Floor Mop Ka Viral Jugaad Video: सर्दी के सीजन में नहाने के नाम पर ही कई लोगों का मूड खराब हो जाता है. नहाने में कभी किसी को नानी याद आ रही होती है, तो कोई कौआ स्नान कर के खुद को दिलासा देता नजर आता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें महिला का देसी जुगाड़ देख लोग हैरान हैं. अक्सर लोग अपना काम आसान बनाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाते नजर आते हैं, लेकिन इस महिला का जुगाड़ देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. वीडियो में एक भारतीय और एक विदेशी महिला कपड़ों को निचोड़ने के लिए तगड़ा जुगाड़ भिड़ाती नजर आ रही हैं. देखें कैसे कपड़े निचोड़ने के लिए महिला फ्लोर मॉप का इस्तेमाल कर रही है.
यहां देखें वीडियो
फटाफट कपड़े निचोड़ने के लिए गजब का जुगाड़
वीडियो में महिला को मॉप बाल्टी में कपड़ों को डालते देखा जा सकता है. आप देखेंगे कि, कैसे मॉप के सहारे इससे पानी भी निकलता जाता है. फ्लोर मॉप से कपड़े निचोड़ने के जुगाड़ का यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को orinbabokk91 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. जहां कई लोगों को ये आइडिया बेहद पसंद आ रहा है. वहीं कई लोग इस जुगाड़ को देखकर मौज लेते नजर आ रहे हैं.
वाशिंग मशीन खराब हो जाये तो....कपड़ा सुखाने का नया तरीका😱😱 pic.twitter.com/pfCsHA2wxA
— अरुण कुमार सिंह (@Arunk750) December 16, 2024
गजब:- इस जुगाड़ को देख सटक जाएगा आपका भी भेजा, ठेले के टायर में फिट किया बाइक का इंजन
किसी ने ली मौज, तो किसी ने बांधें तारीफों के पुल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, मैं ही गलत थी, लेकिन अब मैं जानती हूं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. आगे से इसका ध्यान रहेगा. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या दिमाग लगाया है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये तो बढ़िया काम किया है आपने, बहुत-बहुत शानदार.
ये भी देखें:- सोते समय निगल लिया नकली दांतों का सेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं