विज्ञापन

इस जुगाड़ को देख सटक जाएगा आपका भी भेजा, ठेले के टायर में फिट किया बाइक का इंजन

एक बाइक को तोड़-मरोड़ कर ऐसी जुगाड़ जमाई की ठेला एक नहीं दो-दो बाइक के इंजन से चल रहा है. देखें वायरल वीडियो.

इस जुगाड़ को देख सटक जाएगा आपका भी भेजा, ठेले के टायर में फिट किया बाइक का इंजन
ठेले के टायर में फिट किया बाइक का इंजन, बना कुछ ऐसा जुगाड़

Bike jugaad viral video: जुगाड़ के मामले में ऐसे लोगों का कोई जवाब नहीं जो अपनी धीमे चलने वाली सवारी को तेज चलने लायक बना लेते हैं. बस उनके पास जरूरी सामान होना चाहिए. उसके बाद जुगाड़ लगाने में वो किसी से कम नहीं रहते. एक ठेले वाले ने अपनी अक्ल से कुछ ऐसा ही कमाल दिखाया है. उसने एक बाइक को तोड़ मरोड़ कर ऐसी जुगाड़ जमाई की ठेला एक नहीं दो दो बाइक के इंजन से चल रहा है, लेकिन इस चक्कर में जुगाड़ करने वाले ने साइंस की ऐसी तैसी कर दी. कुछ यूजर्स ने तो ये वीडियो देखने के बाद ऐसी ही राय दी है. आपका इस बारे में क्या सोचना है. वीडियो देखकर तय जरूर कीजिएगा.

टायर में बाइक का इंजन

इंस्टाग्राम पर कार मिक्सचर पेज ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ठेलानुमा गाड़ी दिखाई दे रही है. इस वीडियो में लोहे के बेस और जंगले से गाड़ी का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जो बिल्कुल एक ठेले के शेप में है. नीचे दो टायर भी लगे हैं. दोनों तरफ के टायरों में एक एक इंजन फिट है. पहली नजर में लगता है कि ये पीछे के टायर हैं. मजेदार बात ये है कि पूरी गाड़ी में आगे के टायर हैं ही नहीं. सबसे आगे सीधे एक बाइक का आधा हिस्सा लगा है, जिसके साथ ये ठेलानुमा स्ट्रक्चर अटैच किया गया है. वीडियो संभवतः पाकिस्तान का है, क्योंकि कैप्शन में लिखा है कि पीके में सबसे डेंजरस इंजीनियरिंग है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने कहा- साइंस का कबाड़ा

इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं, तो कुछ इस की साइंस भी समझा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये हार्ले डेविडसन नहीं है हार्ले का बाप है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अगर दोनों इंजन एक स्पीड से नहीं चलते तो बाइक पलट जाएगी.' कुछ और यूजर्स ने सिर्फ पीछे के टायर के तेज चलने के नुकसान बताए हैं. इस अजीबोगरीब जुगाड़ को 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com