विज्ञापन

घंटों का काम मिनटों में..इन डेयरडेविल लेबर्स को देख घूमा लोगों का सिर, जेसीबी की ट्रॉली की जगह टांग दिया ट्रैक्टर

Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में जेसीबी के इस इस्तेमाल को देखकर लोग चौंक उठे. वीडियो देखने के बाद किसी को हैरानी हो रही है, तो किसी की हंसी छूट रही है.

घंटों का काम मिनटों में..इन डेयरडेविल लेबर्स को देख घूमा लोगों का सिर, जेसीबी की ट्रॉली की जगह टांग दिया ट्रैक्टर
देसी जुगाड़ लगाकर मजदूरों ने कर डाला पूरा काम, देखें किस तरह तीसरी मंजिल पर किया प्लास्टर

Labours working on jcb viral video: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो एक मीम आपने खूब सुना होगा, मीम था....जेसीबी की खुदाई. ये मीम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर चुका है. अब जेसीबी एक नए अंदाज में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब तक आपने जेसीबी की खुदाई ही देखी होगी. अब आप जेसीबी से पुताई या प्लास्टर भी होता देखेंगे, लेकिन उसमें भी एक जबरदस्त ट्विस्ट है. ये ट्विस्ट ऐसा है जो आप को चौंका देगा. हो सकता है जेसीबी के इस इस्तेमाल को देखकर आप उन लोगों की फिक्र करने लगें, जो इस पर सवार हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की तो हंसी तक छूट गई.

जेसीबी पर बांधा ट्रैक्टर

दुहेवाला निर्मल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आपको पहली नजर में एक ट्रैक्टर की ट्रॉली दिखाई देगी, लेकिन ट्रैक्टर की ये ट्रॉली जमीन पर नहीं है. बल्कि हवा में टंगी हुई है. इस ट्रॉली पर कुछ लोग भी खड़े हैं, जो मकान के प्लास्टर का काम कर रहे हैं. इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आप ये जान पाएंगे कि ट्रैक्टर की ये ट्रॉली जेसीबी के एक सिरे से बंधी हुई है. जेसीबी के इस सिरे पर आमतौर पर उसका एक अटैचमेंट होता है, जिसे ट्रैक्टर से रिप्लेस कर दिया गया है और उस पर खड़े होकर आराम से प्लास्टर का काम हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

हिट हो चुकी है जेसीबी की खुदाई

जेसीबी की खुदाई के हैश टैग के साथ ये ट्रेंड काफी वायरल हुआ था. खुद जेसीबी कंपनी ने भी इस बारे में पोस्ट कर कहा था कि, जेसीबी के काम को इतना ट्रेंडिंग बनाने के लिए धन्यवाद. उसके बाद लोगों ने जेसीबी की खुदाई को कोट कर बहुत सारे मजेदार ट्वीट किए थे. उसके बाद अब एक बार फिर जेसीबी इस अंदाज में वायरल हो रही है.

ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com