Drunk Man Viral Video: हाल ही में वायरल इस अनोखे वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इंसान और जानवर के बीच अनोखे प्रेम और समझदारी की मिसाल पेश करता ये वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है. देखा जा सकता है कि, कैसे बिना बोले भी पालतू बैल सब समझ जाता है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बैल ने घर संभालने की ड्यूटी खुद उठा रखी हो.
ये भी पढ़ें:- जब बीच सड़क पर आउट ऑफ कंट्रोल हुआ सांड, रास्ता बन गया WWE का अखाड़ा, गुस्सा दिला रहे बंदे की निकाली हेकड़ी
नशे में धुत मालिक...घर ले जाता दिखा बैल (Man Bull Relationship)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स नशे में इस कदर धुत हो जाता है कि उसे अपने घर का रास्ता तक याद नहीं रहता. लड़खड़ाते कदमों से वह इधर-उधर भटकने लगता है. इस बीच उसका पालतू बैल उसे ढूंढने निकल पड़ता है. चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब बैल अपनी नाक से धीरे-धीरे धक्का देकर उन्हें घर की ओर लाना शुरू कर देता है. ऐसा लग रहा था मानो वह कह रहा हो, 'चलो, घर इसी तरफ है.' बैल उन्हें बिल्कुल ऐसे गाइड कर रहा है जैसे कोई बड़ा भाई छोटे को संभाल रहा हो. यह देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसी रोक भी नहीं पा रहे हैं.
A drunk man was lost, and his own bull went to look for him and took him home😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 15, 2025
pic.twitter.com/xpjEEbYirx
ये भी पढ़ें:- मुंह से गर्दन तक नीला ड्रम फंसाकर सड़क पर बेतहाशा घूम रहा था सांड, हथोड़े मारकर बाहर निकालने की गई कोशिश
वीडियो में बैल की 'इंटेलिजेंस लेवल' ने जीता दिल (pet bull saves owner)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैल पीछे से मालिक को सहारा दे रहा है और धीरे-धीरे घर की ओर ले जा रहा है. मालिक भी बिना बहस किए शांतिपूर्वक तरीके से बैल के पीछे-पीछे चल देता है. इंटरनेट पर लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद खूब मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'इतना समझदार बैल तो हर किसी को चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब आदमी नहीं, बैल आदमी को संभाल रहा है...जिंदगी गोल है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'रियल लाइफ का असली दोस्त तो ये बैल है.' कुछ यूजर्स ने इसे 'मालिक-पालतू से ज्यादा भाई-भाई वाला रिश्ता' बताया.
ये भी पढ़ें:- अस्पताल के डॉक्टर रूम में घुसा सांड, चट कर गया काम के कागज़, स्टाफ रहा नदारद
ये भी पढ़ें:- सांड ने रास्ते में आए ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, नतीजा देख लोग बोले- ये तो देसी Hulk है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं