विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन की जगह आ गया डायनासोर, देखकर हैरान रह गए गेस्ट, फिर जो हुआ, किसी ने सोचा नहीं था

इस वीडियो में हल्दी सेरेमनी में एक महिला की अनोखी एंट्री दिखाई गई है. जिसे देख लोग महिला की ड्रेस के मज़े ले रहे हैं.

हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन की जगह आ गया डायनासोर, देखकर हैरान रह गए गेस्ट, फिर जो हुआ, किसी ने सोचा नहीं था
हल्दी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन की जगह आ गया डायनासोर

आजकल शादियों में लोग अपने फंक्शन को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ अनोखा और अलग करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई सोच में पड़ गया है. इस वीडियो में हल्दी सेरेमनी में एक महिला की अनोखी एंट्री दिखाई गई है. जिसे देख लोग महिला की ड्रेस के मज़े ले रहे हैं. होने वाली दुल्हन ने डायनासोर की तरह कपड़े पहनकर अपनी हल्दी सेरेमनी को एक मज़ेदार कार्यक्रम में बदल दिया है.

हल्दी सेरेमनी में ट्विस्ट तब आया जब महिला डायनासोर वाला आउटफिट पहनकर फंक्शन में पहुंची. खुशी का माहौल तुरंत और मज़ेदार हो गया जब उसने मस्ती से डांस किया, जिससे लोगों ने फंक्शन को खूब मस्ती के साथ एन्जॉय किया.

इंस्टाग्राम यूजर @malkeetshergill द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था, "कभी ऐसा कुछ देखा है?" उत्साह तब चरम पर पहुंच गया जब दुल्हन ने आउटफिट हटाकर खुद को दिखाया, जिससे मेहमानों के बीच हंसी और खुशी का माहौल बन गया. यहां तक ​​कि दूल्हा भी, जो अचानक हैरान हो गया, हंसता हुआ और अपनी होने वाली दुल्हन द्वारा सभी के लिए तैयार किए गए मज़ेदार सरप्राइज का आनंद लेता हुआ दिखाई दिया.

देखें Video:

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन को डायनासोर की तरह कपड़े पहने देखा जा सकता है. वह समारोह स्थल में एंट्री करती है और दूल्हे के साथ शाहिद कपूर और कृति सैनॉन अभिनीत फिल्म "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" के टाइटल ट्रैक पर नाचना शुरू कर देती है. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

कई दर्शकों ने यह भी बताया कि कपल को समारोह में एक अनोखा, मज़ेदार ट्विस्ट लाते देखना कितना खास था. एक यूजर ने कमेंट किया, "शादियों में यही होना चाहिए - खुशी, हंसी और यादें बनाना." जबकि यूजर्स के एक वर्ग ने वीडियो की आलोचना करते हुए कहा, "यह देश फ़ोटो और वीडियो के लिए कुछ भी कर सकता है." एक अन्य ने कहा, "दूल्हे के हाव-भाव सब कुछ कह देते हैं, वह हर पल का आनंद ले रहा है!" तीसरे यूजर ने कहा, "दूल्हे को ऐसा लग रहा था कि वह इसके लिए तैयार नहीं था, लेकिन उसने निश्चित रूप से इसका आनंद लिया!"

ये भी पढ़ें: बाघ के गले लगकर दुलार करता दिखा भालू, दो खतरनाक जानवरों के बीच प्रेम का दुर्लभ नज़ारा कर देगा हैरान

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com