
सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की खतरनाक लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो खतरनाक जानवरों के बीच लड़ाई नहीं बल्कि दोस्ती देखने को मिल रही है. बाघ और भालू के इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. दोनों जानवरों के गले मिलने का ये दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है और इसने पूरे इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है. X पर @AMAZlNGNATURE अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दो जंगली जानवरों के बीच एक हैरान कर देने वाला लेकिन खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है. लगभग 11 लाख व्यूज के साथ, यह वीडियो पशु प्रेमियों के बीच जल्दी ही पसंदीदा बन गया.
वायरल वीडियो में बाघ और भालू एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. भालू बाघ को प्यार से सहला रहा है और जंगली प्रवृत्ति के बावजूद, बाघ शांत और तनावमुक्त दिख रहा है. दो जंगली जानवरों के बीच प्यार का यह दुर्लभ क्षण एक दूसरे के प्रति उनके विश्वास और गर्मजोशी को दर्शाता है.
देखें Video:
Unlikely friendships are the most beautiful ones! 🐻🐯 pic.twitter.com/ZES1DtxNux
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 26, 2025
वीडियो को दर्शकों से ढेरों सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक शख्स ने कमेंट किया, "बहुत प्यारा, वे सबसे अच्छे दोस्त हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "अप्रत्याशित दोस्ती प्यारी होती है." कई दर्शक भालू के सौम्य स्वभाव और बाघ की शांत प्रकृति से हैरान थे. कुछ लोगों ने वीडियो में एक गहरा संदेश भी देखा, जिसमें एक यूजर ने कहा, "अगर जानवर इस तरह से मिल-जुल सकते हैं, तो शायद हम सभी को इनसे कुछ सीखना चाहिए."
बाघ और भालू आमतौर पर अपनी मजबूत प्रवृत्ति और क्षेत्रीय व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. उन्हें गले मिलते देखना दुर्लभ और खास है. यह हमें याद दिलाता है कि जंगली जानवर भी दयालुता दिखा सकते हैं और संबंध बना सकते हैं. बाघ और भालू का यह दिल को छू लेने वाला वीडियो हमें याद दिलाता है कि दोस्ती सबसे अप्रत्याशित जगहों पर भी हो सकती है, यहां तक कि सबसे अप्रत्याशित साथियों के बीच भी. तो आपको यह वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं