जहरीली हवा, आंखों में जलन, ख़तरनाक बीमारियों के इंतज़ार में दिल्ली, यूज़र्स बोल रहे हैं- हम मौत से खेल रहे हैं!

देखा जाए तो दिल्ली की स्थिति काफी भयावह बन चुकी है. दिल्ली में सांस लेना मुश्किल है. लोग बहुत ही मुश्किल से सांस ले पा रहे हैं. आंखों में जलन हो रही है. पराली के अलावा इस प्रदूषण के लिए कई और कारक हैं. ऐसे में यहां की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

जहरीली हवा, आंखों में जलन, ख़तरनाक बीमारियों के इंतज़ार में दिल्ली, यूज़र्स बोल रहे हैं- हम मौत से खेल रहे हैं!

देश की राजधानी दिल्ली की हवा अब बदल चुकी है. चारों तरफ धुआं ही धुआं, जहरीली हवाओं में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले ही एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है. ऐसे में हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदूषित हवा होने के कारण लोगों को काफी कष्ट हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली की हवा को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. आइए, देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन अपनी क्या राय रख रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी कर बताया कि दिल्ली वाकई में काफी प्रदूषित हो चुकी है. ड्रोन से इस वीडियो को लिया गया है. इसमें देख सकते हैं कि चारों तरफ कोहरा ही कोहरा है. कुछ दिख ही नहीं रहा है.

देखें वीडियो

एक यूज़र ने लिखा है- दिल्ली की हवा के लिए सिर्फ पराली का जलना जिम्मेदार नहीं है, हम भी हैं.

एक अन्य यूज़र ने लिखा है- दिल्ली अब गैस चैंबर बन चुकी है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देखा जाए तो दिल्ली की स्थिति काफी भयावह बन चुकी है. दिल्ली में सांस लेना मुश्किल है. लोग बहुत ही मुश्किल से सांस ले पा रहे हैं. आंखों में जलन हो रही है. पराली के अलावा इस प्रदूषण के लिए कई और कारक हैं. ऐसे में यहां की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.