देश की राजधानी दिल्ली की हवा अब बदल चुकी है. चारों तरफ धुआं ही धुआं, जहरीली हवाओं में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले ही एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है. ऐसे में हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदूषित हवा होने के कारण लोगों को काफी कष्ट हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली की हवा को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. आइए, देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन अपनी क्या राय रख रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी कर बताया कि दिल्ली वाकई में काफी प्रदूषित हो चुकी है. ड्रोन से इस वीडियो को लिया गया है. इसमें देख सकते हैं कि चारों तरफ कोहरा ही कोहरा है. कुछ दिख ही नहीं रहा है.
देखें वीडियो
#WATCH | Latest ANI drone camera footage from Signature Bridge in Delhi shows the city shrouded in a thick blanket of haze.
— ANI (@ANI) November 3, 2023
The air quality in Delhi is in 'Severe' category today as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/cSWsP3QGRy
एक यूज़र ने लिखा है- दिल्ली की हवा के लिए सिर्फ पराली का जलना जिम्मेदार नहीं है, हम भी हैं.
While many people blame neighboring states like Haryana and Punjab for stubble burning, we must also reflect on our own actions in Delhi, where we contribute significantly to carbon emissions and dust pollution.#AirQuality #DelhiAirPollution #DelhiNCR pic.twitter.com/tyl5jQipwb
— Sandy Khanda (@sandy_khanda) November 3, 2023
एक अन्य यूज़र ने लिखा है- दिल्ली अब गैस चैंबर बन चुकी है
Delhi-NCR reeling under hazardous levels of air pollution. The city has already turned into a gas chamber.
— Ujwal Jalali (@ujwaljalali) November 3, 2023
Visuals from #Noida.#DelhiAirPollution #DelhiAirQuality pic.twitter.com/r0S6nVre3g
देखा जाए तो दिल्ली की स्थिति काफी भयावह बन चुकी है. दिल्ली में सांस लेना मुश्किल है. लोग बहुत ही मुश्किल से सांस ले पा रहे हैं. आंखों में जलन हो रही है. पराली के अलावा इस प्रदूषण के लिए कई और कारक हैं. ऐसे में यहां की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं