विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

जाको राखे साइयां : रातभर मुर्दाघर में रहा 'मरा हुआ नवजात' अगले दिन जी उठा

जाको राखे साइयां : रातभर मुर्दाघर में रहा 'मरा हुआ नवजात' अगले दिन जी उठा
बीजिंग (चीन): चीन में मृत घोषित किए जाने के बाद पूरी रात मुर्दाघर में गुज़ारकर एक बच्चा उस समय जी उठा, जब उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। यह ख़बर स्थानीय टीवी ने दी है।

प्रांतीय टीवी चैनल के अनुसार, पूर्वी चीन में झेझियांग प्रांत के पैनान इलाके में जहां इस बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, वहां के कर्मचारी शुक्रवार को पूरी तैयारी कर चुके थे, तभी अचानक बच्चे ने कराहना शुरू कर दिया।

बच्चे को गुरुवार को मृत घोषित किया गया था, और उसके बाद लगभग 15 घंटे तक वह मुर्दाघर में भी रखा गया, जहां का तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस (10.4 डिग्री फैरेनहाइट) था। खैर, बच्चे के ज़िन्दा होने का पता चलते ही बच्चे के पिता को सूचित किया गया, और बच्चे को तुरंत एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती करा दिया गया।

पैनान के जिस अस्पताल में इस बच्चे का समय से पहले जनवरी में जन्म हुआ था, वहां के एक डॉक्टर ने कहा, "मैंने ऐसा पहली बार देखा है... यह सचमुच चमत्कार है..."

बच्चे को पैदाइश के 23 दिन बाद तक इन्क्यूबेटर में रखा गया था, और उसके बाद उसके पिता उसे घर ले गए, क्योंकि वह चाहते थे कि बच्चा सोमवार से शुरू हुए नए चंद्रवर्ष के अवसर पर घर में ही हो। लेकिन घर लाए जाने के कुछ ही दिन बाद उसकी हालत खराब ह गई, और आखिरकार 4 फरवरी को जब एक डॉक्टर ने उसके दिल की धड़कनों को नदारद पाया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मुर्दाघर में भेजे जाने से पहले बच्चे के पिता ने उसे दो कपड़े पहनाए और एक मोटे बैग में लपेटकर रखा, और शायद इसी वजह से बच्चे की जान बची। खैर, इस वक्त डॉक्टर बच्चे के ज़िन्दा रहने के मौकों की तलाश में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मरने के बाद जी उठा बच्चा, नवजात की मौत, जाको राखे साइयां, चीन नवजात, Chinese Baby Boy, Awakes After Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com