
दो लोगों ने पहाड़ की चोटी से छलांग लगा दी और सामने अचानक प्लेन आ गया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो लोगों ने पहाड़ की चोटी से छलांग लगा दी और सामने अचानक प्लेन आ गया.
ये वीडियो रेड बुल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है.
फ्रांस के फ्रेड फुगन और विंस रेफेट ने किया है ये स्टंट.
पढ़ें- रिक्शे से बाहर गिरकर ट्रक के नीचे आया बच्चा, फिर जो हुआ उसे देख सभी हुए हैरान
ये वीडियो रेड बुल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. फ्रांस के फ्रेड फुगन और विंस रेफेट ने इस स्टंट को करने के लिए खूब महनत की थी. उन्होंने जंगफ्राऊ माउनटेन से छलांग लगाई थी. बता दें, ये यूरोप के सबसे बड़े पहाड़ों में से एक है. दोनों ने पहाड़ पर चढ़ने से पहले विंगसूट पहना था. जिससे व्यक्ति हवा में आसानी से उड़ सकता है.
पढ़ें- गुजरात चुनाव में बीजेपी से टक्कर ले रही है ये खूबसूरत लड़की, कांग्रेस ने चली है ये 'चाल'
देखें वीडियो:
छलांग लगाने के तुरंत बाद छोटा सा प्लेन आ गया. जिसके बाद हवा में उड़ते दोनों व्यक्ति अचानक प्लेन की तरफ जाने लगे और अंदर जाकर बैठ गए. उनका ये एडवेंचर वाकई काफी खतरनाक था. लेकिन ये स्टंट करने के लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग की थी. जिसके बाद ये स्टंट सफल हो पाया.
पढ़ें- गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने पूरा किया कमिटमेंट, एक महीने के अंदर बदल दी बर्गर और बीयर की ईमोजी
पहाड़ से कूदने वाले रेफेट का कहना है- यह हमारे करियर का सबसे इंटेंस प्रोजेक्ट था. हमें बड़े ही सुरक्षित तरीके से प्लेन के अंदर पहुंचना था. क्योंकि एक दूसरे से टकराकर भी हादसा हो सकता था. ये स्टंट बहुत ही रिस्की था लेकिन हम इसे करने में कामयाब रहे.