विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

पहाड़ से लगाई छलांग और सामने अचानक आ गया प्लेन, देखें वायरल होता ये वीडियो

ये वीडियो रेड बुल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. फ्रांस के फ्रेड फुगन और विंस रेफेट ने इस स्टंट को करने के लिए खूब महनत की थी. उन्होंने जंगफ्राऊ माउनटेन से छलांग लगाई थी.

पहाड़ से लगाई छलांग और सामने अचानक आ गया प्लेन, देखें वायरल होता ये वीडियो
दो लोगों ने पहाड़ की चोटी से छलांग लगा दी और सामने अचानक प्लेन आ गया.
नई दिल्ली: एडवेंचर करने के लिए इंसान क्या-क्या कर जाता है. ऐसे में किसी के साथ बड़ा हादसा हो जाता है तो कोई हीरो बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोगों ने पहाड़ की चोटी से छलांग लगा दी और सामने अचानक प्लेन आ गया. जिसके बाद वो प्लेन के अंदर आ जाते हैं. वाकई ये वीडियो सांस रोकने वाला था. इस स्टंट करने के लिए इन दो लोगों ने कड़ी ट्रेनिंग की थी. 

पढ़ें- रिक्शे से बाहर गिरकर ट्रक के नीचे आया बच्चा, फिर जो हुआ उसे देख सभी हुए हैरान

ये वीडियो रेड बुल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. फ्रांस के फ्रेड फुगन और विंस रेफेट ने इस स्टंट को करने के लिए खूब महनत की थी. उन्होंने जंगफ्राऊ माउनटेन से छलांग लगाई थी. बता दें, ये यूरोप के सबसे बड़े पहाड़ों में से एक है. दोनों ने पहाड़ पर चढ़ने से पहले विंगसूट पहना था. जिससे व्यक्ति हवा में आसानी से उड़ सकता है. 

पढ़ें- गुजरात चुनाव में बीजेपी से टक्‍कर ले रही है ये खूबसूरत लड़की, कांग्रेस ने चली है ये 'चाल'

देखें वीडियो:



छलांग लगाने के तुरंत बाद छोटा सा प्लेन आ गया. जिसके बाद हवा में उड़ते दोनों व्यक्ति अचानक प्लेन की तरफ जाने लगे और अंदर जाकर बैठ गए. उनका ये एडवेंचर वाकई काफी खतरनाक था. लेकिन ये स्टंट करने के लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग की थी. जिसके बाद ये स्टंट सफल हो पाया.

पढ़ें- गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने पूरा क‍िया कम‍िटमेंट, एक महीने के अंदर बदल दी बर्गर और बीयर की ईमोजी

पहाड़ से कूदने वाले रेफेट का कहना है- यह हमारे करियर का सबसे इंटेंस प्रोजेक्ट था. हमें बड़े ही सुरक्षित तरीके से प्लेन के अंदर पहुंचना था. क्योंकि एक दूसरे से टकराकर भी हादसा हो सकता था. ये स्टंट बहुत ही रिस्की था लेकिन हम इसे करने में कामयाब रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com