ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney in Australia) में स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग फर्म (digital marketing firm) ने एक हैरान कर देने वाली चीज़ के लिए लोगों का सारा ध्यान आकर्षित किया है. सूप एजेंसी (Soup Agency) के नाम से जानी जाने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों (employees) को बाली (Bali) में काम करने की छुट्टी (working vacation) पर ले गई! हां, आपने उसे सही पढ़ा है. कंपनी इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाले छुट्टियों के डेस्टिनेशंस (holiday destinations in Indonesia) में से एक के लिए सभी खर्च करते हुए अपने कर्मचारियों को यात्रा पर ले गई. वर्किंग वेकेशन एन्जॉय करते कर्मचारियों का एक वीडियो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.
क्लिप की शुरुआत बाली के एक रिसॉर्ट के मनोरम दृश्य से होती है जहां कर्मचारियों को अपने लैपटॉप पर काम करते देखा जा सकता है. जैसे ही वीडियो शुरू होता है, वीडियो और मजेदार हो जाता है! काम और मीटिंग्स के बीच, टीम को सुबह की सैर, बाइक की सवारी और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है.
देखें Video:
लोग ये देखकर खुश भी हैं और हैरान भी. लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता. साथ ही लोग कमेंट करके कंपनी से ये भी पूछ रहे हैं कि क्या उनके यहां और भी लोगों के लिए जगह खाली है ? लोगों का कहना है कि ऐसी जगह कौन काम नहीं करना चाहेगा?
गुजरात: देखते ही देखते पानी में बह गई स्कूल बस, स्थानीय लोगों ने बचाई 11 लोगों की जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं