विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2011

इससे पहले भी धमाकों से दहलती रही है दिल्ली...

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ष 1997 से अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहला देने वाले बम विस्फोटों का घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है...
New Delhi: दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं... लेकिन इससे पहले भी धमाकों से थर्राती रही है दिल्ली, सो, एक नज़र डालते हैं, वर्ष 1997 से अब तक दिल्ली को दहलाते रहे बम विस्फोटों के घटनाक्रम पर...25 मई, 2011 : दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर पार्क की गई एक कार में कम शक्तिशाली विस्फोट, कोई हताहत नहीं...27 सितंबर, 2008 : कुतुबमीनार के पास महरौली फूल बाजार में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत और 21 घायल...13 सितंबर, 2008 : कनाट प्लेस, करोल बाग के गफ्फार मार्केट और ग्रेटर कैलाश-1 की एम-ब्लॉक मार्केट में 45 मिनट के अंदर हुए पांच सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 25 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल...14 अप्रैल, 2006 : पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास हुए दो विस्फोटों में कम से कम 14 लोग घायल...29 अक्तूबर, 2005 : सरोजिनी नगर, पहाड़ंगज तथा गोविन्दपुरी इलाके में एक बस में हुए विस्फोटों (कुल तीन विस्फोट) में 59 से अधिक लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल... हताहतों में कुछ विदेशी भी...22 मई, 2005 : दिल्ली के दो सिनेमाघरों में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत और 60 अन्य घायल...18 जून, 2000 : लालकिले के पास हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में आठ साल की एक लड़की सहित दो लोगों की मौत और लगभग एक दर्जन घायल...26 जुलाई, 1998 : कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) में खड़ी एक बस में शक्तिशाली विस्फोट, दो की मौत और तीन घायल...30 दिसंबर, 1997 : पंजाबी बाग के पास एक बस में हुए विस्फोट में चार यात्रियों की मौत और लगभग 30 अन्य घायल...26 अक्तूबर, 1997 : करोल बाग बाजार में दोहरा विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और 34 घायल...18 अक्तूबर 1997 : रानी बाग बाजार में हुए दोहरे विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 23 अन्य घायल...10 अक्तूबर 1997 : शांतिवन, कौड़िया पुल और किंग्सवे कैम्प इलाकों में हुए तीन विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत और 16 घायल...1 अक्तूबर, 1997 : सदर बाजार इलाके में हुए दो विस्फोटों में 30 लोग घायल...9 जनवरी, 1997 : आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने हुए विस्फोट में 50 घायल...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, बम विस्फोट, घटनाक्रम, दिल्ली हाईकोर्ट, आतंकवादी हमला, Delhi High Court, Bomb Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com