सोशल मीडिया (Social Media) पर दो बच्चों का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. कोरोना से लड़ने के लिए बच्चे अपनी पढ़ाई कुर्बान (Childrens Want To Sacrifice Their Studies To Fight Against Corona) करना चाहते हैं. जिस तरह से बच्चों ने डायलॉग मारा, उसको सुनकर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में बच्चा कहता है, 'अगर कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ जाए, तो हम तैयार हैं.' उसके तुरंत बाद दूसरा बच्चा कहता है, 'अगर 7 साल भी स्कूल बंद करना पड़े, तो यह बलिदान हम देंगे.'
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा, '21 वीं सदी की सबसे बड़ी कुर्बानी का संकल्प. ऐसी क़ुर्बानी से ही देश ‘सशक्त' बनता है.'
देखें Video:
21 वीं सदी की सबसे बड़ी कुर्बानी का संकल्प...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 5, 2021
VC-SM pic.twitter.com/qMIqN0oY0V
इस वीडियो को उन्होंने 5 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
Main bhi apni collage ki padai balidaan dene ke liye taiyaar hoon sir
— ROñIE (@serious006) June 5, 2021
कुर्बानी देने के बाद दोनों आपने घर जाते हुए pic.twitter.com/UDePCp0E2F
— Anit007 (@Anit0071) June 5, 2021
Yaar bollywood walo se acchi acting tho ye bacche kar rahe hai
— priya jr. (@priyajr5) June 5, 2021
Pass Exam without study & facing exam ..isse badi sacrifice kya ho sakti hai
— In God We Trust (@GendrNeutrlLaw) June 5, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं