विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2017

आठ फुट लंबा ये मगरमच्छ रहना चाहता है इंसानों के आसपास, पर अध‍िकारियों को मंजूर नहीं...

इस वीडियो में एक आठ फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ कर पानी से मैदान में लाया गया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी से बाहर निकालने के बाद कैसे गुस्साया मगरमच्छ इधर-उधर दौड़ रहा है. वह खुद को बचा लेना चाहता है.

आठ फुट लंबा ये मगरमच्छ रहना चाहता है इंसानों के आसपास, पर अध‍िकारियों को मंजूर नहीं...
एक संरक्षण अधि‍कारी ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो कैप्चर किया है, जिसे देख कर आप अपने दातों तले उंगलियां दबा देंगे. एक अमेरिकी राज्य अलाबामा में यह वीडियो शूट किया गया. इस वीडियो में एक आठ फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ कर पानी से मैदान में लाया गया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी से बाहर निकालने के बाद कैसे गुस्साया मगरमच्छ इधर-उधर दौड़ रहा है. वह खुद को बचा लेना चाहता है. अध‍िकारियों के पास लंबी रॉड और रस्स‍ियां हैं, जिनसे उसे बांधा गया है. इस मगरमच्छ को एक तालाब से निकाल कर दूसरे में छोड़ा गया, ताकि वह इंसानों से दूर रह सके और किसी भी तरह के खतरे को टाला जा सके. 

एक अध‍िकारी ने फेसबुक पर लिखा कि यह मगरमच्छ उस इलाके में कैंप करने आने वाले लोगों के लिए खतरा बन गया था. वहां आने वाले लोग भी इसे खाने के लिए सामान देते रहते थे, जिससे कि वह कैंपग्राउंड के आसपास ही रहने लगा था. केडब्ल्यूआरजी के मुताबिक मगरमच्छ को कुछ भी खि‍लाना गैर कानूनी है. अध‍िकारी ने बताया कि मगरमच्छ की जगह बदलने की इस प्रकिया में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और उसे बड़ी ही सावधानी से दूसरी जगह शि‍फ्ट कर दिया गया. 
 
 
 


गल्फ स्टेट पार्क के आध‍िकारिक फेसबुक पेज पर लंदन क्रोकर ने लिखा- '' हमने आज इस 8 1/2 फीट के बेड ब्वॉय को पकड़ा. उसे बड़ी ही सावधानी और सुरक्ष‍ित तरीके से स्थानांतरित कर दिया गया. यहां आने वाले लोगों द्वारा इसे खाना ख‍िलाने के चलते यह मगरमच्छ एक बाधा बनता जा रहा था. एक बार जब आ मगमच्छ को खि‍लाना शुरू कर देते हैं, तो उसे स्थानांतरित करना पड़ता है.'' 

उन्होंने लिखा- '' हमने उस मगरमच्छ को ऐसी जगह पर स्थानांतरित किया है, जहां वह इंसानों से किसी तरह का कॉन्टेक्ट नहीं बना पाएगा.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के इस गाने पर बच्चियों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, देख लोग बोले- नजरें हटाएं नहीं हट रही
आठ फुट लंबा ये मगरमच्छ रहना चाहता है इंसानों के आसपास, पर अध‍िकारियों को मंजूर नहीं...
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com