
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक आठ फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ कर पानी से मैदान में लाया गया है.
लोग इसे खाने के लिए सामान देते रहते थे.
उसे बड़ी ही सावधानी से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.
एक अधिकारी ने फेसबुक पर लिखा कि यह मगरमच्छ उस इलाके में कैंप करने आने वाले लोगों के लिए खतरा बन गया था. वहां आने वाले लोग भी इसे खाने के लिए सामान देते रहते थे, जिससे कि वह कैंपग्राउंड के आसपास ही रहने लगा था. केडब्ल्यूआरजी के मुताबिक मगरमच्छ को कुछ भी खिलाना गैर कानूनी है. अधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ की जगह बदलने की इस प्रकिया में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और उसे बड़ी ही सावधानी से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.
गल्फ स्टेट पार्क के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लंदन क्रोकर ने लिखा- '' हमने आज इस 8 1/2 फीट के बेड ब्वॉय को पकड़ा. उसे बड़ी ही सावधानी और सुरक्षित तरीके से स्थानांतरित कर दिया गया. यहां आने वाले लोगों द्वारा इसे खाना खिलाने के चलते यह मगरमच्छ एक बाधा बनता जा रहा था. एक बार जब आ मगमच्छ को खिलाना शुरू कर देते हैं, तो उसे स्थानांतरित करना पड़ता है.''
उन्होंने लिखा- '' हमने उस मगरमच्छ को ऐसी जगह पर स्थानांतरित किया है, जहां वह इंसानों से किसी तरह का कॉन्टेक्ट नहीं बना पाएगा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं