सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक फार्मेसी कर्मचारी बिलिंग काउंटर पर बैठा हुआ दिख रहा है. उनकी अद्भुत टाइपिंग स्पीड (typing speed) ने इंटरनेट को काफी हैरान कर दिया है. ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो एक बिजी फार्मेसी और ग्राहकों की बिलिंग जरूरतों को पूरा करने वाली रिसेप्शनिस्ट को दिखाता है. वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में कर्मचारियों को बिजली की गति से टाइप करते हुए दिखाया गया है. दवाओं के लिए कोड टाइप करते ही उनकी उंगलियां तेजी से हिलने लगीं. वह एक के बाद एक दवाइयां लेते हुए और तेजी से अपने कंप्यूटर पर डिटेल्स लिखते नजर आ रहे हैं. उसे टाइप करने के लिए कीबोर्ड देखने की भी जरूरत नहीं है, वह कितना अच्छा है. वैसे यह वायरल वीडियो भारत का ही है.
देखें Video:
This receptionist at a busy pharmacy in India. pic.twitter.com/lYk80QQGav
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 13, 2023
इंटरनेट यूजर्स शख्स की टाइपिंग टैलेंट से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. कुछ यूजर्स कहना है कि यह शख्स तारीफ का हकदार है. एक यूजर ने लिखा- कितना अद्भुत टैलेंट है. दूसरे यूजर ने लिखा- सबके बस की बात नहीं है इतनी तेज़ टाइपिंग करना.
VIRAL VIDEO: इंतज़ार से परेशान 'टर्मिनेटर' ने खुद ही कर डाली सड़क की मरम्मत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं