विज्ञापन

सोना नहीं ये है दुनिया का सबसे महंगा धातु, इसके 1 ग्राम की कीमत में आ जाएगा 200 किलो Gold

सोना महंगा तो है, लेकिन दुनिया में एक ऐसी धातु भी है...जिसकी कीमत के आगे सोना आपको पिद्दी सा लगेगा. जी हां ये न सिर्फ बेहद महंगा बल्कि एक दुर्लभ धातु भी हैं, जिसका नाम कैलिफोर्नियम है.

सोना नहीं ये है दुनिया का सबसे महंगा धातु, इसके 1 ग्राम की कीमत में आ जाएगा 200 किलो Gold
सोने से भी ज्‍यादा महंगी है ये धातु, 200 किलो सोने से भी ज्यादा है 1 ग्राम की कीमत

Most Expensive Metal: सोने के बढ़ते भाव से हर कोई इन दिनों हैरान है. 10 ग्राम सोने की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच जाने के बाद मीडिल क्लास के लोगों को ये पहुंच से बाहर लगने लगा है, लेकिन अगर आप सोने को दुनिया का सबसे महंगा मेटल यानी धातु समझते हैं, तो आप गलत हैं. सोना महंगा तो है, लेकिन दुनिया में एक ऐसी धातु भी है जिसकी कीमत के आगे सोना आपको पिद्दी सा लगेगा. जी हां ये न सिर्फ बेहद महंगा, बल्कि एक दुर्लभ धातु हैं, जिसका नाम कैलिफोर्नियम है.

ये भी पढ़ें:-धरती में समा रहा तुर्की? इन 700 गड्ढों ने मचाई सनसनी, दुनिया के लिए बजी खतरे की घंटी!

दुनिया भर के धातुओं में कीमत के मामले में कैलिफोर्नियम सबसे ऊपर है. सिर्फ एक ग्राम की कीमत इतनी ज्यादा है कि यह लगभग 200 किलोग्राम सोने के बराबर हो सकती है. यह चौंकाने वाली तुलना बताती है कि कैलिफोर्नियम को दुनिया की सबसे महंगी धातु क्यों माना जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनता है कैलिफोर्नियम? (precious metals)

सोने या चांदी के विपरीत, कैलिफोर्नियम को पृथ्वी से नहीं निकाला जा सकता. यह एक सिंथेटिक और रेडियोएक्टिव रासायनिक तत्व है, जिसे Cf प्रतीक से पहचाना जाता है. कैलिफोर्नियम केवल इसलिए मौजूद है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने उन्नत परमाणु विज्ञान का उपयोग करके इसे बनाना सीख लिया है.

ये भी पढ़ें:-8 हजार में आतंकी से भिड़ जाऊं...सिक्योरिटी गार्ड से क्या उम्मीद करते हैं सोसायटी के लोग, बात सुनकर चौंक जाएंगे

इस तत्व की खोज 1950 में कैलिफोर्नियम में लैब रिसर्च के दौरान हुई थी, क्योंकि कैलिफोर्नियम पृथ्वी पर कहीं भी प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है, इसलिए हर इस्तेमाल करने योग्य मात्रा नियंत्रित परिस्थितियों में बनाई जाती है.

मुश्किल है इसे बनाना (Medical Technology)

कैलिफोर्नियम बहुत दुर्लभ है, क्योंकि इसे बनाना बहुत मुश्किल है. इसका निर्माण परमाणु रिएक्टरों के अंदर होता है, जहां अन्य भारी तत्वों को लंबे समय तक न्यूट्रॉन रेडिएशन के संपर्क में रखा जाता है. यह प्रक्रिया धीमी, महंगी और तकनीकी रूप से बहुत मुश्किल है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें:-बिना हेलमेट होने वाला था चालान, फिर शख्स ने बताई ऐसी समस्या, पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ

दुनिया भर में केवल कुछ ही जगहों में कैलिफोर्नियम बनाने की क्षमता है. इन जगहों पर भी, उत्पादन की मात्रा बहुत कम रहती है. यह धातु माइक्रोग्राम में मापी जाने वाली मात्रा में बनाई जाती है, जिससे इसकी सप्लाई बहुत सीमित रहती है.

एक ग्राम की कीमत लाखों में क्यों है (science explainers)

कैलिफोर्नियम का मूल्य इसकी कमी और जटिलता को दर्शाता है. एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत 27 मिलियन डॉलर से ज्दाया है, जो इसे अब तक बनाए गए सबसे महंगे पदार्थों में से एक बनाती है. मौजूदा कीमतों पर, एक ग्राम कैलिफोर्नियम का मूल्य लगभग 200 किलोग्राम सोने की कीमत के बराबर है. यह तुलना दिखाती है कि यह तत्व वास्तव में कितना दुर्लभ और कीमती है.

ये भी पढ़ें:-बरमूडा ट्रायंगल के नीचे सो रहा है धरती का 'रहस्यमयी दानव'? वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

Latest and Breaking News on NDTV

कहां होता है कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल? (man-made elements)

अपनी बहुत ज्यादा कीमत के बावजूद, कैलिफोर्नियम का ज्वेलरी, सजावट या इन्वेस्टमेंट मार्केट में कोई जगह नहीं है. इसकी कीमत पूरी तरह से इसकी वैज्ञानिक प्रॉपर्टीज से आती है, न कि दिखावट या परंपरा से. इसकी सबसे जरूरी भूमिकाओं में से एक न्यूक्लियर सेक्टर में है. कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल न्यूट्रॉन सोर्स के तौर पर न्यूक्लियर रिएक्टर शुरू करने और ऐसे रिसर्च को सपोर्ट करने के लिए किया जाता है जो कंट्रोल्ड न्यूट्रॉन एमिशन पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें:-मस्ती के लिए पाकिस्तान में हो रहे फर्जी निकाह, मुस्लिम देश में ऐसा क्यों कर रहे लड़के-लड़की

 कैंसर के इलाज में इस्तेमाल (gold comparison)

कैलिफोर्नियम का एडवांस मेडिकल इलाज में भी जगह है. इस एलिमेंट का एक खास रूप, कैलिफोर्नियम 251, न्यूट्रॉन आधारित कैंसर थेरेपी में इस्तेमाल होता है. यह तरीका न्यूट्रॉन रेडिएशन का इस्तेमाल करके कैंसर सेल्स को टारगेट करता है और कुछ खास मामलों में इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें:-हर दिन चमत्कार कर रहा चीन, बुजुर्गों के लिए बनाई अब ऐसी चीज, भर-भर के मिलेगा आशीर्वाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com