विज्ञापन

हर दिन चमत्कार कर रहा चीन, बुजुर्गों के लिए बनाई अब ऐसी चीज, भर-भर के मिलेगा आशीर्वाद

चीन में विकसित एक स्मार्ट सुरक्षा सूट इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस सूट की खूबी जानने के बाद आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. जानें आखिर क्या है इस सूट की खासियत जो लोग इसके इतने दीवाने हो रहे हैं.

हर दिन चमत्कार कर रहा चीन, बुजुर्गों के लिए बनाई अब ऐसी चीज, भर-भर के मिलेगा आशीर्वाद
चीन के इस सूट को लोग क्यो कह रहे हैं 'शक्तिमान', साया भी साथ छोड़ देगा पर ये नहीं

China Safety Suit: सोचिए, कोई बुज़ुर्ग अचानक चलते-चलते गिर जाए...आमतौर पर यही पल सबसे ज्यादा डरावना होता है. हड्डी टूटने का खतरा, सिर पर चोट और उसके बाद महीनों तक बेड रेस्ट, लेकिन चीन में अब इस डर का इलाज मिल चुका है. एक ऐसा स्मार्ट सुरक्षात्मक सूट, जो गिरने से पहले ही खतरे को पहचान लेता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह सूट लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, जैसे ही व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ता है, सूट पलक झपकते ही एक्टिव हो जाता है और शरीर चारों ओर से सुरक्षित हो जाता है.

ये भी पढ़ें:-अपने स्पर्म से कर डाले 197 बच्चे पैदा, लेकिन हो गई एक बड़ी गलती, मंडरा रहा है मौत का खतरा

कैसे काम करता है यह रहस्यमयी सूट? (How This Anti-Fall Suit Works)

यह कोई साधारण कपड़ा नहीं है. इस सूट में छिपा है एयरबैग सेफ्टी सिस्टम, बिल्कुल वैसा ही जैसा कारों में होता है, लेकिन कहीं ज्यादा तेज और स्मार्ट. इसमें लगे सेंसर आधारित बैलेंस डिटेक्शन सिस्टम शरीर की हर हलचल पर नजर रखते हैं. जैसे ही सिस्टम को लगता है कि व्यक्ति गिरने वाला है, मिलीसेकंड्स में एयरबैग एक्टिव हो जाता है.

नतीजा? (Airbag safety suit)

  • सिर, कमर, घुटने और रीढ़ की हड्डी पूरी तरह सुरक्षित.
  • चोट का खतरा लगभग शून्य.

ये भी पढ़ें:-मरने के बाद 7 मिनट के लिए दूसरी दुनिया में चली गई महिला, लौटकर बताया- वहां क्या-क्या देखा

सोशल मीडिया पर क्यों मचा है बवाल? (Why Social Media Is Buzzing)

इस सूट को देखकर लोग सिर्फ तारीफ ही नहीं कर रहे, बल्कि सवाल भी पूछ रहे हैं. कई यूजर्स लिख रहे हैं, 'यही है टेक्नोलॉजी का असली मतलब. जब बुज़ुर्ग सुरक्षित होंगे, तभी समाज सुरक्षित कहलाएगा', लेकिन इसके साथ ही भारत को लेकर भी तीखी बहस शुरू हो गई है. लोग पूछ रहे हैं, 'क्या हमारे यहां वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता नहीं है? क्या ऐसी जीवन रक्षक तकनीक भारत में संभव नहीं?

ये भी पढ़ें:-सिर्फ 6 महीने काम करने के 1.3 करोड़ रुपये सैलरी, ऑफर सुनकर डर गया लड़का, पूछा- करूं या नहीं

ये भी पढ़ें:-जिसे भिखारी भी न पहने उस पर लाखों लुटाने को क्यों तैयार हैं रईस...आखिर क्या है इस फटे जैकेट में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com