विज्ञापन
This Article is From May 30, 2023

बेंगलुरु का ट्रैफिक इतना खराब, बस ड्राइवर ने Traffic में फंसे रहकर ही पूरा कर लिया अपना ये काम, 17 लाख बार देखा गया Video

वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बेंगलुरु में पीक ट्रैफिक मोमेंट." इस वीडियो को सिल्क बोर्ड जंक्शन ट्रैफिक जाम में शूट किया गया था.

बेंगलुरु का ट्रैफिक इतना खराब, बस ड्राइवर ने Traffic में फंसे रहकर ही पूरा कर लिया अपना ये काम, 17 लाख बार देखा गया Video
बेंगलुरु का ट्रैफिक इतना खराब, बस ड्राइवर ने Traffic में फंसे रहकर ही पूरा कर लिया अपना ये काम

ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द बेंगलुरु देश के स्टार्टअप हब के बजाय ट्रैफिक जाम के शहर के रूप में जाना जाने वाला है. समय-समय पर, लोग बेंगलुरु ट्रैफिक में इंतज़ार करते समय विभिन्न प्रकार के अनुभव लेकर आते हैं.

अब ऐसा ही एक जॉनर का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है और इसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. साईं चंद बय्यवरापु द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक बस ड्राइवर आगे की सीट पर बैठकर अपना लंच खाते हुए दिख रहा है. जैसे ही क्लिप खत्म होती है, शख्स ट्रैफिक में इंतजार करते हुए अपना लंच खत्म कर लेता है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बेंगलुरु में पीक ट्रैफिक मोमेंट." वीडियो के अंदर के टेक्स्ट के अनुसार, इस वीडियो को सिल्क बोर्ड जंक्शन ट्रैफिक जाम में शूट किया गया था.

देखें Video:

इस पोस्ट को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. लोग बेंगलुरु के ट्रैफिक को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "यह दुख की बात है... ट्रैफिक के चलते ड्राइवर के पास शांति से बैठने और खाने का भी समय नहीं है." दूसरे ने लिखा- “यहां तक ​​कि मैं ऑफिस जाते समय भी नाश्ता करता हूं. बहुत सारे ट्रैफिक हॉटस्पॉट हैं जहां मैं सचमुच 15-20 मिनट से अधिक समय के लिए एक ही सड़क पर रुका रहता हूं.”

वन विभाग, पुलिस अधिकारी मिलकर अरिकोम्बन हाथी को किया रेस्क्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com