विज्ञापन

सड़क पर खड़ी स्कूटी ले भागा सांड, ऋषिकेश की गलियों में मचा धमाल, वीडियो देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

Funny Bull Video: ऋषिकेश में सांड का स्कूटी कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

सड़क पर खड़ी स्कूटी ले भागा सांड, ऋषिकेश की गलियों में मचा धमाल, वीडियो देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
सांड बना 'राइडर', स्कूटी लेकर निकला सैर पर...ऋषिकेश से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

Rishikesh Bull Stole Scooty Video: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक अनोखा और मजेदार वाकया सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक आवारा सांड का स्कूटी पर सवारी करने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

सीसीटीवी में कैद हुआ अनोखा नज़ारा (Bull Takes A Scooter Ride In Rishikesh)

यह घटना ऋषिकेश की एक शांत सड़क पर हुई, जहां एक सफेद स्कूटी खड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक सांड पहले स्कूटी के पास से गुजरता है, फिर अचानक लौटकर अपने अगले दोनों पैर स्कूटी की सीट पर रख देता है. इस दौरान, एक महिला अपने बच्चे के साथ वहां से गुजर रही थी, जो यह दृश्य देखकर तुरंत बच्चे को उठाकर सुरक्षित स्थान की ओर भागती है.

यहां देखें वीडियो

सांड की 'जॉय राइड' और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं (bull scooter video)

सांड ने स्कूटी को कुछ फीट तक आगे बढ़ाया, मानो वह खुद ही ड्राइव कर रहा हो, फिर स्कूटी एक घर के गेट से टकरा गई और सांड आराम से वहां से चला गया. इस वीडियो को ट्विटर (अब X) पर 'bhUpi Panwar' @askbhupi नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसमें लिखा था, इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है. यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वायरल वीडियो और लोगों की प्रतिक्रियाएं (Bull is driving scooty)

महज 32 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Heavy Driver, तो दूसरे ने कहा, Dhoom with horns. एक और यूजर ने मजाक में लिखा, भाई ने टेस्ट ड्राइव ले ली है. खरीदने का मूड है शायद. यह वीडियो न केवल लोगों की हंसी का कारण बना, बल्कि सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने इस सांड की 'ड्राइविंग स्किल्स' की तुलना फिल्म 'धूम' के स्टंट्स से की और कहा, यह है असली 'धूम मचा ले' पल.

ये भी पढ़ें: - बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: