विज्ञापन

सड़कों पर उतरी सजी-धजी दुल्हनों की टोली, 16 श्रृंगार देख थम गईं हर किसी की नजरें, देख लोग बोले- वाह..क्या अंदाज़ है

इस कमाल के वीडियो में सजी-धजी दुल्हनों का एक ग्रुप सड़क पर ऐसे चल रहा है जैसे कोई रैंप वॉक हो. वीडियो देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हनों की ब्यूटी और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

सड़कों पर उतरी सजी-धजी दुल्हनों की टोली, 16 श्रृंगार देख थम गईं हर किसी की नजरें, देख लोग बोले- वाह..क्या अंदाज़ है
वेडिंग लुक में सड़कों पर निकलीं दुल्हनें, बीच रोड़ पर किया रैंप वॉक, देखते रह गए लोग

Brides Rally Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई दुल्हनें शादी के पारंपरिक जोड़े में सजी-धजी सड़कों पर रैली निकालती नजर आ रही हैं. यह दृश्य इतना मनमोहक है कि जिसने भी देखा, वह देखता ही रह गया. इस वीडियो को प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मनवीन कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mbm_makeup_studio से साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारे छात्रों की दुल्हनों पर सबकी निगाहें. इस पहल का उद्देश्य मेकअप और ब्राइडल लुक की कला को प्रदर्शित करना था, जिसमें उनके छात्रों ने भाग लिया.

शहर की सड़कों पर दुल्हनों की वॉक (Brides did Ramp Walk on Road)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही दुल्हनों का यह समूह बाजार की सड़कों से गुजरता है, सभी की नजरें उन पर टिक जाती हैं. इस दौरान हर दुल्हन ने पारंपरिक शादी के जोड़े और 16 श्रृंगार के साथ रैंप वॉक किया. लोगों ने इस दृश्य को देखकर तालियां बजाईं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने कमेंट्स में इस पहल की सराहना की है और इसे एक अनोखा और प्रेरणादायक प्रयास बताया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया रिएक्शन (dulhano ne bich sadak par kiya ramp walk)

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह दृश्य देखकर दिल खुश हो गया. दुल्हनों की यह रैली वाकई में अद्भुत है. दूसरे यूजर ने कहा, मेकअप आर्टिस्ट और छात्रों का यह प्रयास सराहनीय है. इससे न केवल उनकी कला का प्रदर्शन हुआ, बल्कि लोगों को भी आनंद मिला. यूजर्स के बीच ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है और वो इन दुल्हनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, हर दुल्हन का कॉन्फिडेंस कमाल का है. चौथे यूजर ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे जमीन पर आसमान से अप्सराएं उतर आई हों.

ये भी पढ़ें: - खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: