
बेंगलुरु बेस्ड एक टेकी (Bengaluru Techie) ने एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बड़े कमाल की ऑटो रिक्शा रेसिंग गेम तैयार किया है. अब इस टेकी का यह रेसिंग गेम सोशल मीडिया पर छा गया है. यह एक एआई टूल वाला रेसिंग गेम है, जिसमें कोई लग्जरी और हाई फाई कार नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा है, जो सड़कों पर तेजी से दौड़ता दिख रहा है. इस शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर इसका एक नमूना शेयर किया है, जिसे देख लोग इसकी ओर प्रभावित हो रहे हैं. हरिन नितिशवार नामक टेकी ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर यूजर्स भी अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें Video:
gave @HNitisvaar's Grand Theft Autorickshaw prompt a try but in first-person perspective
— Caleb (@caleb_friesen2) September 9, 2025
the craziest thing about this generation are the ACCURATE reflections in the left and right side-view mirrors https://t.co/e3bwJzittU pic.twitter.com/uA5gjNuE9a
ऑटो रिक्शा रेसिंग एआई गेम (Grand Theft Auto Rickshaw Racing Game)
इस टेकी ने इस वीडियो को नैनो बनाना और जेमिनी एआई एप के जरिए बनाया है, जो इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हरिन नितिशवार ने लिखा है, 'ये एआई टूल्स बड़े प्रभावी हैं, मैंने यह ऑटो रिक्शा रेसिंग गेम कॉन्सेप्ट बनाया है, अगर यह रियल गेम बन जाए तो क्या आप इसे खेलना चाहेंगे? हरिन ने इसे 'ग्रैंड थेफ्ट ऑटो रिक्शा' (Grand Theft Autorickshaw) नाम दिया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे ऑटो रिक्शा वाहनों से भरी सड़क पर हवा से बात कर रहा है और जैसे ही एक गड्डा आता है तो वह हवा में उड़ जाता है और फिर सड़क पर दौड़ने लगता है.
These AI tools are addictive ???? Just generated this auto racing concept. If this was a real game, would you play it? ????@NanoBanana @GeminiApp #ai pic.twitter.com/uEPBL4U4tI
— Harin Nitisvaar (@HNitisvaar) September 8, 2025
कनाडियन यूट्यूबर ने भी किया ट्राई (Auto Rickshaw Racing Game Viral Video)
वहीं, हरिन का यह आइडिया सोशल मीडिया पर छा गया और जब एक कनाडियन टेक यूट्यूबर की कालेब फ्रिसेन की इस पर नजर पड़ी तो उसने इसे अपने शो रनटाइम बीआरटी पर दिखाया. उसने भी उसी प्रॉम्प्ट का टेस्ट किया, बतौर फर्स्ट पर्सन व्यूज वो यह देखकर हैरान था कि साइड मिरर में दिखने वाली तस्वीरें भी बिल्कुल एक्यूरेट थीं. अब इस रेसिंग गेम कॉन्सेप्ट ने लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया है और उन्होंने कहा है कि यह गेम भारत में सड़कों के हाल को पूरी तरह से बयां कर सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गेम को लॉन्च करने पर हामी भरी है और अब उनको इस गेम का इंतजार है. क्या आप भी इस गेम को खेलना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: जेब ढीली नहीं फाड़नी पड़ेगी... iPhone 17 के लॉन्च पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- 19-20 का भी फर्क नहीं है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं