
इस बच्चे को देख हर किसी का दिल खुश हो जाता है
नई दिल्ली:
इस बच्चे का वीडियो पूरी दुनिया में देखा जा रहा है और हर किसी को अपना बचपन याद आ जाता है. ये मासूम बच्चा जिसकी उम्र मुश्किल से 2 साल होगी वह झपकी लेता है लेकिन थोड़ी ही देर में खुद को संभलता है और फिर हंसने लगता है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि उसकी चोरी किसी ने पकड़ ली है. इस मासूम को देखकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाता है.
इस वीडियो पीपुल्स डेली चाइना की ओर से ट्वीट किया गया है. करीब 1 मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्विवटर पर इसको 270 पर रिट्वीट किया जा चुका है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बच्चा किसका है और कहां पर यह रिकॉर्डिंग की गई है. हम इतना तो जरूर दावा करते हैं कि अगर आपका मूड खराब तो इस मासूम की मुस्कुराहट आपके चेहरे पर हंसी जरूर आ जाएगी.Adorable: Baby keeps smiling while dozing off pic.twitter.com/INTQVpr2fe
— People's Daily,China (@PDChina) June 3, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं