विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दिखाया गजब टैलेंट, दिया शानदार karaoke परफॉर्मेंस, लोग बोले- इसके आगे Indian Idol भी फेल...

क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने अंधेरी ट्रैफिक सिग्नल को कराओके स्पॉट में बदल दिया. उसकी गायकी का हुनर ​​देख आप भी इंप्रेस हो जाएंगे.

ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दिखाया गजब टैलेंट, दिया शानदार karaoke परफॉर्मेंस, लोग बोले- इसके आगे Indian Idol भी फेल...
ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दिखाया गजब टैलेंट, दिया शानदार karaoke परफॉर्मेंस

मुंबई (Mumbai) के एक ऑटो ड्राइवर (auto driver) ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. कॉमेडियन समय रैना द्वारा एक्स पर शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने अंधेरी ट्रैफिक सिग्नल को कराओके स्पॉट में बदल दिया. उसकी गायकी का हुनर ​​देख आप भी इंप्रेस हो जाएंगे.

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रैना ने कैप्शन में लिखा, "ऐसा लगा ही नहीं कि अंधेरी सिग्नल पर फंसा हूं. कितना प्यारा लड़का है! अंत तक देखें. वीडियो की शुरुआत में एक ऑटो ड्राइवर दिखाई देता है, जिसके ऑटो में एक माइक और एक स्पीकर लगा हुआ है. क्लिप में आगे उसे गाना गाते और लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाया गया है. एक बार जब उसका गाना खत्म हो जाता है, तो ऑटो ड्राइवर रैना से कहता है कि ट्रैफिक में फंसने के दौरान चीजें बोरिंग हो जाती हैं, इसलिए वह अपने गाने से सभी का मनोरंजन करता है.

देखें Video:

इस पोस्ट को 31 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस शेयर को 2,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिले हैं. उनकी गायकी से कई लोग प्रभावित हुए थे. एक यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में अच्छा है." दूसरे ने कमेंट किया, "बेंगलुरु के ऑटो वाले कभी भी स्वैग और कूलनेस के इस स्तर तक नहीं पहुंच सकते." तीसरे ने पोस्ट किया, "अरे यार वाह... कितना पॉसिटिव लड़का है." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com