विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2019

ट्रक का खुला दरवाजा और उड़ने लगे नोट, लूटने के लिए लोगों ने किया ऐसा, देखें VIDEO

अटलांटा में कुछ आसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. हाईवे पर बख़्तरबंद ट्रक का दरवाजा गलती से खुल गया और नोट हवा में उड़ गए और सड़क पर जाकर फैल गए.

ट्रक का खुला दरवाजा और उड़ने लगे नोट, लूटने के लिए लोगों ने किया ऐसा, देखें VIDEO
ट्रक का खुला दरवाजा और उड़ने लगे नोट, वायरल हुआ VIDEO

अटलांटा में कुछ आसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. हाईवे पर बख़्तरबंद ट्रक का दरवाजा गलती से खुल गया और नोट हवा में उड़ गए और सड़क पर जाकर फैल गए. जिसको लूटने के लिए लोग कार से बाहर निकल पड़े और सड़क से उठाकर ले गए. लोगों ने गाड़ियां रोक-रोककर नोटों को लूटा. वो ज्यादा से ज्यादा पैसे लूटने ले जाने की फिराक में थे. 

AC के शोर से परेशान था शख्स, खोलकर देखा तो निकल गई चीख, खुद ही देखें ये होश उड़ा देने वाली Photo

WSB Radio के मुताबिक, एशफोर्ड डनवूडी रोड पर बख़्तरबंद ट्रक से नोट उड़ने लगे. जिसको लूटने के लिए दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रुकीं और ड्राइवर लूटने के लिए बाहर उतर आए. डनवुडी पुलिस के मुताबिक, करीब 1 लाख से 1 लाख 75 हजार डॉलर तक सड़क पर नोट पड़े थे. 

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री किरण रिजिजू ने पैरों से खोला बॉटल का ढक्कन, वायरल हुआ VIDEO

कार के डैशकैम वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कारों से बाहर निकले और नोटों को लूटने लगे. कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की तो किसी को दुख हुआ कि काश उनको पैसे लूटने का मौका नहीं मिल पाया. एक यूजर ने लिखा- 'मैं अक्सर वहां से निकलता हूं. लेकिन मेरे जाते वक्त ऐसा क्यों नहीं हुआ. काश मैं भी कुछ डॉलर्स लूट पाता.'

उड़ते विमान के भीतर 'उड़ते दिखे' यात्री, हवाई में करनी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग

अन्य यूजर ने लिखा- 'पिछली रात मैं एशफोर्ड डनवूडी पर कार नहीं चला रही थी तो वहां धन वर्षा हुई, आज सुबह में वहां से निकली तो ट्रक से एक बड़ा पत्थर गिरा और मेरी विंडशील्ड को तोड़ दिया.' 

अंडों को ट्रैक्टर से बचाने के लिए चिड़िया खड़ी हो गई सामने, ऐसे बचाई बच्चों की जान, देखें VIDEO

पुलिस जब तक वहां पहुंची तो सभी लोग पैसे लूटकर भाग निकले. जो लोग नोट लेकर निकले उनको पुलिस ने वॉर्न किया है कि तकनीकी तौर पर ये चोरी कहलाई जाती है. 

'TikTok' के चक्कर में नदी में डूब गया शख्स, भाई बनाता रहा VIDEO

पुलिस के पोस्ट करने के बाद कुछ लोग पैसे लौटाने पुलिस स्टेशन पहुंच गए. डनवुडी पुलिस डिपार्टमेंट ने उनकी तस्वीर पोस्ट की और जमकर तारीफ की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com