गाड़ी में मौजूद गार्ड और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है.
मुंबई के भांडुप इलाके में शनिवार रात को नाकेबंदी के दौरान 3 करोड़ की नकदी पकड़ी गई. नाकाबंदी के दौरान इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने इसे पकड़ा है. पकड़ी गई गाड़ी एटीएम में कैश डिपॉजिट करने का काम करती है.
हालांकि, पूछताछ के दौरान उनके पास पैसे को लेकर कोई समाधान कारक उत्तर या फिर पेपर मौजूद नहीं थे. इस वजह से गाड़ी को भांडुप पुलिस स्टेशन ले जाया गया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी बुलाया गया. गाड़ी से सारा कैश निकालकर जांच की जा रही है. लेकिन अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
गाड़ी में मौजूद गार्ड और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं