विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

हाथ में झोला लिए स्कूटर से सामान खरीदने जाते दिखे अरिजीत सिंह, वायरल हुआ Video, सिंगर की सादगी पर फिदा हुए लोग

कई वीडियो हैं जो साबित करते हैं कि कैसे अरिजीत सिंह अभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बिलकुल एक आम आदमी की तरह रहते हैं.

हाथ में झोला लिए स्कूटर से सामान खरीदने जाते दिखे अरिजीत सिंह, वायरल हुआ Video, सिंगर की सादगी पर फिदा हुए लोग
हाथ में झोला लिए स्कूटर से सामान खरीदने जाते दिखे अरिजीत सिंह

नया-नया प्यार हुआ है या दिल टूट गया है? अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के पास हर उस भावना के लिए एक गाना है जो एक इंसान के अंदर हो सकती है. लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर (playback singer) की आवाज आत्मा के लिए किसी ठंडक पहुंचाने वाले बाम से कम नहीं है. और आप शायद गायक के डाउन-टू-अर्थ स्वभाव और सादगी के बहुत बड़े फैन हैं.

इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो साबित करते हैं कि कैसे अरिजीत सिंह अभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बिलकुल एक आम आदमी की तरह रहते हैं. इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है जो अरिजीत की सरलता और विनम्रता वाले स्वभाव को दिखाता है.

फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में अरिजीत को शॉपिंग बैग के साथ अपने स्कूटर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वह स्कूटर स्टार्ट करते हैं, वह बांग्ला में अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत करते हैं. 

देखें Video:

यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग अपने पसंदीदा गायक के विनम्र स्वभाव को देखकर बहुत खुश हुए. कई लोगों ने बताया कि वो अरिजीत सिंह के कितने बड़े फैन हैं, न केवल उनके टैलेंट के लिए, बल्कि इसलिए कि वह एक अद्भुत इंसान हैं.

बता दें कि अरिजीत सिंह की मां बंगाली थीं और उनके पिता कक्कड़ सिंह सिख हैं. महामारी के दौरान, सिंह ने अपनी जड़ों की ओर वापस जाने का विकल्प चुना. वह न केवल मुंबई से जियागंज शिफ्ट हो गए, बल्कि उसने पगड़ी भी पहननी शुरू कर दी है.

जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: