विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2015

चींटियों को भी लगा जंक फूड का चस्का!

चींटियों को भी लगा जंक फूड का चस्का!
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयॉर्क:

अगर आपको लगता है कि डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों (जंक फूड) की दीवानी केवल युवा पीढ़ी ही है, तो आप मुगालते में हैं। शहरी परिवेश में रहने वाली चींटियों की कुछ प्रजातियां भी इस तरह के खाद्य पदार्थों की दीवानी हैं।

एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस निष्कर्ष से उस जिज्ञासा का उत्तर मिलता है कि चींटियों की कुछ प्रजातियां केवल शहरी परिवेश में ही ज्यादातर क्यों पाई जाती हैं। निष्कर्ष के लिए चींटियों के शरीर में आइसोटोप स्तर का अध्ययन किया गया।

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के मुख्य लेखक क्लिंट पेनिक ने कहा, "हम इस बात का पता लगाना चाहते थे कि चींटियों की कुछ प्रजातियां क्यों हमारे आस-पास ही पाई जाती हैं, जबकि कुछ प्रजातियां इससे इतर मानवीय गतिविधियों से दूर वाले इलाकों में रहना पसंद करती हैं।"

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 21 प्रजातियों की 100 चींटियों पर यह अध्ययन किया, जिन्हें मैनहट्टन से फुटपाथों, पार्कों व अन्य जगहों से एकत्रित किया गया।

उन्होंने कहा, "शहरी प्रजाति की चींटियों के आहार वही होते हैं, जो वहां के मानवों के आहार हैं।" मानव सहित लगभग सभी पशु अपने भोजन के रूप में कार्बन ग्रहण करते हैं। कार्बन की ही एक किस्म सी13 मक्का व गन्ने जैसी घासों से संबंधित है। चूंकि, लगभग सभी जंक फूड में मक्का तथा शर्करा मौजूद होते हैं। इसलिए सी13 उन सभी चींटियों में पाए जाते हैं, जो मानव आहार को ग्रहण करते हैं। दूसरी ओर मानव आहार ग्रहण न करने वाली चींटियों में सी13 नहीं पाया जाता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जंक फूड, चींटी, चींटियों का भोजन, Junk Food, Ants, Ants Food Habit