विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

कीरॉन पोलार्ड और उनकी पत्नी के बीच 'कबाब में हड्डी' बने हार्दिक पांड्या...!

कीरॉन पोलार्ड और उनकी पत्नी के बीच 'कबाब में हड्डी' बने हार्दिक पांड्या...!
कीरॉन पोलार्ड, उनकी पत्नी जेन्ना और हार्दिक पांड्या...
आईपीएल मैच के दौरान अपने हमवतन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के साथ विवाद को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे कीरॉन पोलार्ड एक और वजह से चर्चा में हैं। पोलार्ड और उनकी पत्नी जेन्ना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं।

हुआ यह कि पोलार्ड और जेन्ना अपने वैवाहिक जीवन के 11 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष पोज दे रहे थे कि पांड्या बीच में 'कबाब में हड्डी' बन गए। फोटो में साफ दिख रहा है कि पोलार्ड जेन्ना को हग कर रहे हैं और पांड्या तो पोलार्ड को हग कर रहे हैं...है न अजीब बात...इस अजीबोगरीब स्थिति के बावजूद जेन्ना किसी तरह से मुस्कान लाने में कामयाब रहीं और फोटोशूट पूरा हो गया..

पांड्या और पोलार्ड ने एंजॉय तो किया, लेकिन उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। खुद पांड्या भी असफल रहे हैं और न तो गेंद से कमाल दिखा और न ही उनका बैट चला, वहीं पोलार्ड भी एक-दो मैच को छोड़कर कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

पोलार्ड ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा है, 'वह तस्वीर में दिखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता...#inlovewithhimself that fellow".
 
 

He NEVR misses opportunity to be in a pic .. #inlovewithhimself that fellow

A photo posted by Kieron Pollard (@pollardkieron) on


पांड्या का अंदाज है निराला
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने पहले ही मैच से कप्तान धोनी को अपना फैन बना लिया था। हालांकि उन्होंने 13 टी-20 मैचों में 11 विकेट ही लिए हैं और कुल 63 रन बनाए हैं, लेकिन खेल के प्रति उनकी 'फियर-फ्री' एप्रोच ने सबको प्रभावित किया है। विकेट लेने पर उनका सेलिब्रेशन का अंदाज भी 'रॉकस्टार' जैसा रहता है, जो काफी हद तक वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से मिलता-जुलता है। ऐसे में पोलार्ड से उनकी पटरी बैठना कोई अचरज की बात नहीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेन्ना, पोलार्ड की पत्नी जेन्ना, Kieron Pollard, Hardik Pandya, Jenna, Pollard's Wife Jenna