विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

आनंद महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी पर लोगों को खास अंदाज़ में दी शुभकामनाएं, शेयर किया गणपत्ति का अद्भुत Video

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) ने रथ पर विराजमान गणेश प्रतिमा (Ganesh idol) का एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं हैं.

आनंद महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी पर लोगों को खास अंदाज़ में दी शुभकामनाएं, शेयर किया गणपत्ति का अद्भुत Video
आनंद महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी पर लोगों को खास अंदाज़ में दी शुभकामनाएं

आज से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) समारोह शुरू हो गया है, इस खास मौके पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) ने रथ पर विराजमान गणेश प्रतिमा (Ganesh idol) का एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं हैं.

क्लिप में, गणेश की मूर्ति, रथ को खींचने वाले बैलों के साथ, एक ट्रॉली पर रखी हुई दिखाई दे रही है. ढोल की थापों के बीच ट्रॉली को घुमाते हुए भक्तों की भीड़ गणेश जुलूस के हिस्से के रूप में देखी जा सकती है.

महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा, "वह अजेय हैं. उनकी सेना आपके साथ रहे. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं." वीडियो को पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर्स ने इस अवसर पर दूसरों को शुभकामनाएं भी दी हैं.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा, "आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, भगवान गणेश आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें और आपके सभी सपने सच हों."

गणपति जुलूस में भारतीय ध्वज को देखकर कई लोग भी प्रसन्न हुए. एक यूजर ने लिखा, 'आजादी के 75वें साल के दौरान इस राजसी एंट्री वीडियो में बप्पा के साथ हमारा तिरंगा देखकर अच्छा लगा.' कई यूजर्स ने राजसी गणेश मूर्ति को "शानदार" और "सुंदर" बताते हुए पोस्ट का जवाब दिया.

दो दिन पहले, महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें मुंबई में लालबागचा राजा गणेश की मूर्ति का अनावरण दिखाया गया. उन्होंने लिखा, "मुंबई के दिल और आत्मा को लालबागचा राजा... गणपति बप्पा मोरया से बेहतर और कुछ भी व्यक्त नहीं कर सकता."

गणेश चतुर्थी 2022: कार्तिक आर्यन ने इस तरह की उत्सव की शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com