महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर वो मजेदार जोक्स और फनी वीडियो शेयर कर, अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. कल ही आनंद महिंद्रा ने एक भावुक कर देने वाला क्रिसमस वीडियो शेयर किया था, जिसको देखकर उनके फॉलोअर्स भी इमोशनल हो गए थे. उससे पहले उन्होंने नजरों को धोखा देनी वाली तस्वीर शेयर की है, जिसको देखकर लोग हैरान हैं. उन्होंने एक ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने शानदार कैप्शन लिखा.
तस्वीर में आपको पहली नजर में दिखेगा कि सभी लकीरें टेढ़ी हैं, लेकिन जब आप हर एक लाइन को गौर से देखेंगे, तो हर लाइन आपको सीधी लगेगी. यही बता लोगों को हैरान कर रही है. आप भी सोचेंगे कि आखिर यह हुआ कैसे? आप भी हर लाइन को गौर से देखें और फिर हर लाइन पर नजर डालें.
ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं इस ऑप्टिकल इल्यूजन के पीछे की साइंस समझ नहीं पा रहा हूं. लेकिन निश्चित रूप से यह काम कर रहा है... खातौर पर जब आप एक तरफ से शुरुआत करते हैं और दूसरी साइड तक जाते हैं. साइंस से ज्यादा यह नैतिक रूप से प्रासंगिग है: उस लेंस को बदलें जिसके जरिए आप दूसरो को जज करते हैं.'
I don't understand the science behind this optical illusion, but it certainly does work...Especially when you start from one side & go through to the other. The moral is more relevant than the science: Change the lens through which you judge others... #MondayMotivation pic.twitter.com/b9syOxUGc1
— anand mahindra (@anandmahindra) December 14, 2020
इस तस्वीर को उन्होंने 14 दिसंबर को शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 4 हजार लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों को यह हैरान कर देने वाला लगा. जबकि कई लोग इसको हल करने में कामयाब रहे. एक यूजर ने बताया कि लाइन में हरे रंग की वजह से यह सीधी नजर आ रही हैं.
The lines are already straight but the green coloured designs are drawn slant which leads to optical illusion
— Karan Kakati (@thekaranatic) December 14, 2020
Tedhe hai par Seedhe Hain!
— Anup Pandey (@anuppandey) December 14, 2020
It's really awesome
— Choudhary Ajay Sangwan (@ChoudharyAjayS8) December 14, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं