आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, अक्सर आकर्षक तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं जो उनके फॉलोअर्स का ध्यान खींचते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मुंबई में मानसून के मौसम में बारिश से बचने का एक शख्स का अनोखा जुगाड़ दिखाया गया है.
मुंबई में हाल की बारिश पर कमेंट करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. "आखिरकार, हम इस मानसून में मुंबई में लगातार बारिश देख रहे हैं. हमारी पसंद के हिसाब से भारी बारिश नहीं है, लेकिन शायद यह 'भीगने से बचने के लिए हमारी अलमारी' की योजना बनाने का समय है." उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहनने योग्य' छाते के बारे में सोचना एक अच्छा विचार हो सकता है."
देखें Video:
Finally, we're seeing some consistent rain in Mumbai this monsoon.
— anand mahindra (@anandmahindra) June 22, 2024
Not heavy enough for our liking, but it's probably time to plan our ‘wardrobe for wetness.'
May be a good idea to think about a ‘wearable' umbrella
Clever…pic.twitter.com/7pjyFAMJ6O
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने छाते के हैंडल में दो हैंगर जोड़कर और उन्हें समायोजित करके छाते को हैंड्स फ्री बना दिया. उसने एक पहनने योग्य छाता बनाया जिसे वह अपनी पीठ पर पहन सकता था. यह सरल लेकिन प्रभावी जुगाड़ उसे भीगने से बचने के साथ-साथ उसके हाथों को फ्री भी रखेगा.
महिंद्रा की पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें से कई लोगों ने उस शख्स की कुशलता की तारीफ की और इस तरह के दिलचस्प और उपयोगी विचार साझा करने के लिए महिंद्रा की सराहना की. इस तरह के जुगाड़ बताने की आनंद महिंद्रा की आदत उनके दर्शकों को पसंद आती रहती है, जिससे उनके सोशल मीडिया पोस्ट आकर्षक और मनोरंजक दोनों बन जाते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं