
Anand Mahindra shares valuable advice: सफलता की ऊंचाइयों पर बैठा हर इंसान कभी ना कभी असफलता की गहराइयों से होकर ही गुजरा होता है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने 44 साल लंबे करियर का एक बेहद प्रेरणादायक अनुभव साझा किया है, जो आज लाखों लोगों को उम्मीद और धैर्य की नई राह दिखा रहा है. आनंद महिंद्रा ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, मेरे करियर को अब 44 साल हो गए हैं. अगर एक चीज़ है जो मैंने सीखी है, तो वो यह कि कुछ भी स्थायी नहीं होता. मुश्किलें, दबाव, असफलता- ये सब बीत जाते हैं. जब आप तूफान के बीच होते हैं, तो लगता है कि यह कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन होता जरूर है.
आनंद महिंद्रा का सशक्त मैसेज वायरल (Anand Mahindra Monday motivation)
उन्होंने आगे लिखा, स्ट्रेस सिर्फ आपकी ऊर्जा को खत्म करता है. इसका कोई फायदा नहीं. बस अपने काम को बेस्ट तरीके से करते रहिए, डटे रहिए और भरोसा रखिए कि समय बदलेगा, क्योंकि वो हमेशा बदलता है. महिंद्रा का यह मैसेज महज शब्द नहीं, बल्कि उन लाखों युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए उम्मीद की किरण है, जो आज की अनिश्चितता, दबाव और असफलताओं से जूझ रहे हैं.

तूफान भी एक दिन थम जाता है... (Anand Mahindra 44 year career)
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, सर, आपका हर मैसेज दिल छू जाता है. मुश्किल वक्त में आपका ये अनुभव प्रेरणा बन गया. दूसरे ने कहा, जब बुरे दौर में होता हूं, ऐसे विचार पढ़कर लगता है कोई साथ खड़ा है. आनंद महिंद्रा अपने मोटिवेशनल थॉट्स के लिए काफी लोकप्रिय हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार और कहानियां साझा करते हैं, जिनमें उनकी सादगी, अनुभव और सकारात्मकता झलकती है. इस पोस्ट में उन्होंने जो सबसे अहम बात कही, वो है...स्थायित्व नहीं है, बदलाव तय है. यही जीवन का सबसे बड़ा सच भी है. चाहे तनाव हो, बुरा वक्त हो या थकान..वो हमेशा रहेगा नहीं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं