विज्ञापन

VIDEO: पानी के बीच तैरता सबसे खूबसूरत गांव, जिसकी खूबसूरती के कायल हुए Anand Mahindra

Anand Mahindra Travel: अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर किसी शांत और प्रकृति से भरपूर जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की पसंद को जरूर देखें.

VIDEO: पानी के बीच तैरता सबसे खूबसूरत गांव, जिसकी खूबसूरती के कायल हुए Anand Mahindra
Anand Mahindra को क्यों भाया केरल का ये शांत गांव? कहा- दिसंबर में करूंगा इस स्वर्ग जैसे स्थान की यात्रा

Anand Mahindra Kadamakkudy tweet: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में हैं. वह अक्सर प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली बातें साझा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी यात्रा योजना साझा कर इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, वह केरल के कोच्चि के पास स्थित कदम्माकुडी (Kadamakudy) गांव को देखने के लिए उत्साहित हैं. यह जगह अक्सर दुनिया के सबसे सुंदर गांवों में से एक मानी जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

धरती के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक (Anand Mahindra Kadamakkudy Trip)

उन्होंने लिखा, केरल का कदमक्कुडी अक्सर धरती के सबसे सुंदर गांवों में गिना जाता है…दिसंबर में कोच्चि बिज़नेस ट्रिप के दौरान मेरी बकेट लिस्ट में शामिल है, जो यहां से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है. आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. कई यूजर्स ने इस स्थान से जुड़ी अपनी यादें, तस्वीरें और यात्रा सुझाव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, यह तो केरल की सुंदरता में खो जाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. दूसरे ने कमेंट किया, धुंधली सुबहें, सुनहरी शामें और सुकून से भरी नदियां…यह तो केरल का छुपा हुआ खज़ाना है. तीसरे यूजर ने लिखा, ध्यान रखें, यह जगह बारिश और ठंड के मौसम में ही सबसे खूबसूरत लगती है. गर्मियों में इसकी चमक कम हो जाती है.

यहां देखें पोस्ट

पानी के बीच तैरते गांव को देखा है आपने (most beautiful villages in world)

कदमक्कुडी वास्तव में 14 शांत और प्राकृतिक द्वीपों का समूह है, जो कोच्चि से केवल 15 किमी दूर स्थित है. वरापुझा सबसे नजदीकी कस्बा है जो नेशनल हाईवे 66 पर पड़ता है. यह जगह अपने बैकवॉटर, हरे-भरे धान के खेतों, लोकल जीवनशैली और प्राकृतिक दृश्यों के लिए जानी जाती है. यहां आने वाले पर्यटक बोटिंग, कयाकिंग, बर्डवॉचिंग और फोटोग्राफी का आनंद उठा सकते हैं. यहां की खास बात है पोक्कली चावल की खेती, जो खारे पानी में उगने वाली एक अनोखी किस्म है और जिसे 2008 में GI टैग भी मिला था. इसके अलावा यहां झींगा पालन, ताड़ी निकालना और नारियल की रस्सी बनाना जैसी पारंपरिक गतिविधियां भी देखी जा सकती हैं. आनंद महिंद्रा की पोस्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत के पास अनगिनत छुपे हुए स्वर्ग हैं, जिन्हें विश्व के सामने लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com