विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2020

4 मिनट के एक Video में कैद हुए साल 2020 के सारे घटनाक्रम, देखकर हो जाएंगे हैरान

ये वीडियो इस साल की कुछ सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर एक नज़र डालता है और इन दिनों खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

4 मिनट के एक Video में कैद हुए साल 2020 के सारे घटनाक्रम, देखकर हो जाएंगे हैरान
4 मिनट के एक Video में कैद हुए साल 2020 के सारे घटनाक्रम, देखकर हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि साल 2020 की कई बड़ी घटनाओं को एक छोटे से 4 मिनट के वीडियो में कैद कर लिया गया हो. जी हां, ये सच कर दिखाया है एक स्विस संगीत कलाकार सी रू (Cee-Roo) ने. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ‘2020 रीमिक्स्ड' (Cee-Roo द्वारा वर्ष की समीक्षा) के नाम से पॉप्युलर हो रहा है. ये वीडियो इस साल की कुछ सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर एक नज़र डालता है और इन दिनों खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस छोटे से वीडियो में सी रू(Cee-Roo) ने साल 2020 में दुनियाभर में कोरोनोवायरस महामारी के द्वारा घटित और विकसित कुछ सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं की फुटेज को जोड़कर दिखाया है. वीडियो में दर्शक ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग जैसी दिल दहला देने वाली घटनाओं को भी देख सकते हैं, इसके अलावा बेलारूस में संयुक्त राष्ट्र महासभा का विरोध इन सभी घटनाओं केवल चार मिनट में दिखाया गया है. साथ ही वीडियो के अंत में उम्मीद और विजय का संदेश दिया है.

फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए Cee-Roo उर्फ ​​सिरिल कपेली ने लिखा, "हम इस साल को कभी जल्दी नहीं भूलने वाले हैं." बता दें कि फेसबुक पर इस वीडियो को 8.5 मिलियन बार और YouTube पर 1.6 मिलियन बार देखा जा चुका है.

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आपका काम हमेशा की तरह अद्वितीय है. यह हमारा अच्छा साल नहीं हो सकता है, लेकिन फिर भी हम जीवन की सुंदरता को अपने बुरे समय में भी विशेष रूप से देख पा रहे हैं," दूसरे ने कहा, "हमेशा की तरह अद्भुत वीडियो! यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह सब केवल एक वर्ष में हुआ था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com