बेटे से हुई बहस, तो पिता ने WhatsApp status में ‘बागबान’ फिल्म को लेकर लिखी ऐसी बात, हंस पड़ेंगे आप

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे ने बताया कि जब उसके पिता और उसके बीच बहस हो गई, तो पिता ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर क्या लिखा?

बेटे से हुई बहस, तो पिता ने WhatsApp status में ‘बागबान’ फिल्म को लेकर लिखी ऐसी बात, हंस पड़ेंगे आप

बेटे से हुई बहस, तो पिता ने WhatsApp status में ‘बागबान’ फिल्म को लेकर लिखी ऐसी बात, हंस पड़ेंगे आप

एक परिवार में किसी बेटे का बड़ा होना किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं है. ऑनलाइन उपलब्ध अनगिनत पोस्ट इस बात की गवाही देते हैं कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों द्वारा मिलने वाली चीजों की ज्यादा सराहना नहीं करते हैं. यह पूरी तरह सच नहीं है, क्योंकि उनके पास यह दिखाने का अपना तरीका है कि वे कितने गर्वित हैं. हो सकता है कि वे इसे बच्चों के सामने न कहें, लेकिन उनके व्हाट्सएप और फेसबुक पर लोग जरूर देखते हैं.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे ने बताया कि जब उसके पिता और उसके बीच बहस हो गई, तो पिता ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर क्या लिखा? उज्जवल अथराव ने अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म बागबान (Baghban) के बारे में बात की. जो आप भी जानते हैं, हमें आगे समझाने की जरूरत नहीं है. लेकिन अनजान लोगों के लिए, बता दें कि बागबान एक ऐसी फिल्म है जहां माता-पिता के साथ उनके ही बच्चों द्वारा गलत व्यवहार किया गया और उन्हें उस लड़के से सारा प्यार और सम्मान मिला, जिसे उन्होंने गोद लिया था.

पिता द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा गया, धीरे-धीरे समझ में आ रहा है कि बागबान में अमित जी ने 4 बेटों के रहते एक बच्चा क्यों गोद लिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पोस्ट को 15 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. पोस्ट पर बहुत सारे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कई लोगों ने बताया कि पिता की नाटकीय स्थिति पूरी तरह से भरोसेमंद थी.