
सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. लोग हरी आंखों वाली इस बच्ची की प्यारी सी मुस्कुराहट पर फिदा हो रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल इस बच्ची को न घर का पता है और न ही भविष्य का... इन सब बातों से बेखबर इस मासूम बच्ची के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल है, जिसने करोडों लोगों का दिल जीत लिया है. अफगानिस्तान की सरहद पर जब फोटोग्राफर मोहम्मद उस्मान अजीजी की नज़र इस बच्ची पर पड़ी, तो वो उसकी आंखों से अपनी नज़रें ही नहीं हटा पाए और बच्ची को नाम दिे दिया - मुस्कान. क्योंकि बच्ची की इस मुस्कान में उन्हें उम्मीद और उनकी वही उम्मीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि, उस्मान का मानना है कि एक दिन वह बच्ची का असली नाम भी जान पाएंगे.
फोटोग्राफर मोहम्मद उस्मान अजीजी ने इस बच्ची के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@mohosmanazizi) पर 23 अप्रैल को शेयर किया था. जो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- मैं उसकी मुस्कान से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहा. इस वीडियो को अबतक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 40 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. कुछठ ने कहा कि यह उनके द्वारा देखा गया अबतक का सबसे प्यारा वीडियो है. तो कुछ ने बताया कि बच्ची की मुस्कान ने उनका दिल जीत लिया है. ये वीडियो दुनियाभर में छा गया है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.
देखें Video:
बच्ची की दो तस्वीरें शेयर करते हुए फोटोग्राफर ने बताया, कि मुस्कान - एक मुस्कान जो हज़ारों अनकही कहानियां बयां करती हैं. मैं इस प्यारी बच्ची से तोरखम बॉर्डर पर मिला, जो जलालाबाद के पास है.यह बच्ची पाकिस्तान से जबरन वापस बेजे गए प्रवासियों में से एक है. जैसे ही मैंने उसे देखा, उसकी चमकती आंखों ने मुझे अपनी ओर खींच लिया. उसकी आंखों में एक अजीब सी हैरानी, उलझन और कुछ ऐसा था जो शब्दों में नहीं कहा जा सकता है.
मैंने जैसे ही कैमरा उठाया, तो वो थोड़ी शरमाई और नज़रें फेर लीं, लेकिन जब मैं हंसा, तो उसने भी मुझे एक हल्की सी और डरी-सहमी सी मुस्कान दी. उसे नहीं पता कि उसके परिवार के साथ क्या हो रहा है, वे कहां जा रहे हैं और आगे क्या होगा. मैं उसकी नाम नहीं जानता, लेकिन मुझे पता है कि वो पश्तून समुदाय से है. इसलिए मैंने उसे नाम दिया है मुस्कान. बेदखली और अनिश्चितता के इस दौर में भी उसकी प्यारी मुस्कान ने मुझे इंसानी जज्बे और उस सुंदरता की याद दिला दी जो सबसे कठिन हालात में भी झलक जाती है. क्या आपने उसका खूबसूरत वीडियो देखा है?
ये भी पढ़ें: 59 करोड़ की कीमत वाला पानी में तैरता वीरान होटल, 5 सालों से पड़ा है बंद, अंदर का नज़ारा चौंका देगा
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं