विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

59 करोड़ की कीमत वाला पानी में तैरता वीरान होटल, 5 सालों से पड़ा है बंद, अंदर का नज़ारा चौंका देगा

दुनिया में एक ऐसा होटल भी है जो पानी के ऊपर तैरता रहता है. एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपने एक वीडियो में इस होटल के बारे बताया है, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

59 करोड़ की कीमत वाला पानी में तैरता वीरान होटल, 5 सालों से पड़ा है बंद, अंदर का नज़ारा चौंका देगा
59 करोड़ की कीमत वाला पानी में तैरता वीरान होटल

हम में से बहुत से लोग घूमने-फिरने के शौकीन होंगे. बहुत से लोगों ने देश और विदेश दोनों की यात्राएं की होंगे. यात्रा के दौरान हम सभी रुकने के लिए होटल बुक करते हैं, जो सस्ते, महंगे, नए, पुराने हर तरह के होते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी पानी के ऊपर तैरते हुए होटल में स्टे किया है. सुनकर भले ही आपको हैरानी होगी लेकिन ये सच है. जी हां, दुनिया में एक ऐसा होटल भी है जो पानी के ऊपर तैरता रहता है. एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपने एक वीडियो में इस होटल के बारे बताया है, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्रैवल व्लॉगर (@exploringwithjosh) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक व्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 7 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) का एक वीरान तैरता हुआ होटल दिखाया है और उसके बारे में दिलचस्प जानकारी दी है. व्लॉगर ने बताया कि इस होटल तक पहुंचने के लिए बोट लेनी पड़ती है. ये होटल 5 साल से बंद पड़ा है. वो वीडियो में बताते हैं कि ये इमारत प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक डिफेंस फोर्ट हुआ करता था. ये होटल यूनाइटेड किंगडम रे पोर्ट्समाउथ हार्बर के पास मौजूद है.

देखें Video:

इसके बाद व्लॉगर होटल के कमरों और गिफ्ट शॉप को दिखाते हैं, जहां मग और कैप रखे हुए हैं. फिर वो एक खाली बार में जाते हैं. जो देखने में काफी शानदार और विंटेज लग रहा है. जोश बताते हैं कि इस होटल में एक रात ठहरने की कीमत लगभग 700 डॉलर (लगभग 59 हजार रुपये) हो सकती है. समुद्र के बीच बसा ये वीरान होटल वाकई बहुत अद्बभुत और रहस्यमयी लग रहा है. 

ट्रैवल व्लॉगर जोश द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- ये जगह इतनी अच्छी हालत में कैसे है और इसे अबतक लूटा क्यों नहीं गया? दूसरे यूजर ने लिखा- क्या अब इसमें भूत-प्रेत रहते हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं 2025 में दुनियाभर से चुने गए टॉप 10 होटल, लिस्ट में भारत के ये 2 रिजॉर्ट भी शामिल

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com