अफ़ग़ानिस्तान में गर्भपात कानूनन प्रतिबंधित है, और इसका उल्लंघन करने पर महिलाओं से लेकर डॉक्टरों तक को जेल भेजा जा सकता है. लेकिन तालिबान शासन के बाद से हालात इतने कठोर हो चुके हैं कि कई महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर गुप्त गर्भपात करवाने को मजबूर हैं. इन कहानियों में छिपा दर्द, मजबूरी और खौफ किसी का भी दिल दहला सकता है.
एएफपी के मुताबिक, काबुल की 35 वर्षीय बहारा (बदला हुआ नाम) अपनी चार बेटियों के बाद पांचवीं बार गर्भवती हुईं. बेरोज़गार पति ने साफ कह दिया कि “हल निकालो, लड़की नहीं चाहिए.” लड़कियों की शिक्षा, नौकरी और स्वतंत्रता पर पाबंदी के बीच पति को लगता था कि लड़कियों का भविष्य अंधकार में है. बहारा अस्पताल पहुंचीं, लेकिन डॉक्टर ने कहा- “हम ऐसा करेंगे तो जेल चले जाएंगे.” मजबूर होकर उन्होंने बाजार से दो डॉलर का एक हर्बल ड्रिंक लिया, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह गर्भ में संकुचन लाता है.
ड्रिंक लेने के बाद बहारा इतनी बुरी तरह खून बहाने लगीं कि उन्हें फिर अस्पताल जाना पड़ा. डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर भ्रूण के अवशेष निकाल दिए. बहारा आज भी बेहद कमजोर रहती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार यह पौधा गलत मात्रा में शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है और भारी रक्तस्राव का कारण बन सकता है.
बहारा की कहानी अकेली नहीं है. एएफपी के मुताबिक, महीनों की जांच में कई ऐसी महिलाओं से पता चला कि वे भी इसी तरह खतरनाक तरीकों से गर्भपात करा चुकी हैं. एक महिला, नेसा ने फार्मेसी से बिना पर्ची के वह दवा ले ली जो असल में मलेरिया की थी- लेकिन भ्रूण के लिए विषैली मानी जाती है. दवा लेने के बाद वह बेहोश होकर अस्पताल पहुंचीं. डॉक्टरों ने भ्रूण के अवशेष निकाल दिए, लेकिन वह आज भी उस पल को याद करके कांप उठती हैं.
22 वर्षीय मरियम की कहानी और भी दर्दनाक है. शादी से बाहर संबंध के कारण गर्भ ठहर गया, जो अफगान समाज में जान लेने जितना खतरनाक माना जाता है. पैसे न होने पर उसकी मां ने घर लाकर उसके पेट पर भारी पत्थर रखकर दबा दिया. मरियम जोर से चीखी और भारी रक्तस्राव हुआ. अस्पताल में पता चला कि भ्रूण खत्म हो चुका है. आज मरियम लगातार पेट दर्द और अवसाद से जूझ रही हैं.
गर्भपात की कानूनी रूप से तभी अनुमति है जब मां की जान खतरे में हो, लेकिन व्यवहार में यह अनुमति शायद ही कभी मिलती है. डॉक्टर कहते हैं कि 2021 के बाद से अस्पतालों में “गर्भपात” नहीं, बल्कि “गिर्त गर्भ” (miscarriage) के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है, जिनके पीछे कई बार गुप्त गर्भपात छिपा होता है.
परिवार नियोजन सेवाओं में कटौती, महिलाओं की शिक्षा पर पाबंदी और अस्पतालों में बढ़ती जांच ने माहौल को और खतरनाक बना दिया है. नतीजा यह है कि महिलाएं अनजान, अवैध और जानलेवा तरीकों पर निर्भर हो रही हैं. अफगानिस्तान पहले ही दुनिया के सबसे अधिक मातृ मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है. लेकिन हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ते दिख रहे हैं और सबसे ज्यादा कीमत महिलाएं ही चुका रही हैं.
यह भी पढ़ें: अब बिना टेंशन न्यूजीलैंड में परिवार समेत बस जाइए... इस ‘गोल्डन वीज़ा' से मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी
धरती पर आने वाला है बड़ा संकट! ध्रुवीय बर्फ के नीचे वैज्ञानिकों को ऐसा क्या मिला, कर दिया ऐसा अलर्ट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं