विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2022

महिला शिक्षा पर तालिबान के फैसले का विरोध, अफगान छात्रों ने क्लास का किया बहिष्कार

देश में महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध को लेकर एक छात्र मुजामेल ने कहा, "हम अपना बहिष्कार जारी रखेंगे और अगर लड़कियों के लिए क्लास फिर से नहीं शुरू हुई, तो हम अपने पाठयक्रम का भी बहिष्कार करेंगे और पढ़ाई भी जारी नहीं रखेंगे."

महिला शिक्षा पर तालिबान के फैसले का विरोध, अफगान छात्रों ने क्लास का किया बहिष्कार
छात्राओं के समर्थन में छात्र
काबुल:

अफगानिस्तान में लड़कियों के कॉलेज जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस प्रतिबंध का विरोध करते हुए क्लास का बहिष्कार किया है. टोलो न्यूज के मुताबिक लड़कों ने तब तक क्लास में भाग लेने का कड़ा विरोध किया है जब तक कि लड़कियों को क्लास मे बैठने अनुमित न मिले. देश में महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध को लेकर एक छात्र मुजामेल ने कहा, "हम अपना बहिष्कार जारी रखेंगे और अगर लड़कियों के लिए क्लास फिर से नहीं शुरू हुई, तो हम अपने पाठयक्रम का भी बहिष्कार करेंगे और पढ़ाई भी जारी नहीं रखेंगे."

एक अन्य छात्र नवीदुल्लाह ने कहा, " यूनिवर्सिटी हमारी बहनों के लिए बंद हैं और हम भी यूनिवर्सिटी नहीं जाना चाहते."इसके अलावा, काबुल यूनिवर्सिटी के कई लेक्चरर  ने भी तालिबान को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेक्चरर तौफीकुल्लाह ने कहा, "हम इस्लामिक अमीरात से हमारी बहनों के लिए यूनिवर्सिटिज को फिर से खोलने के लिए कहते हैं." टोलो न्यूज ने एक अन्य छात्र मोहेबुल्लाह के हवाले से कहा, "मेरी दो बहनें भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, लेकिन संस्थानों के बंद होने के कारण मैं भी आगे नहीं बढ़ पाऊंगा."

अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने पहले दिसंबर में लड़कियों की उच्च शिक्षा पर रोक लगा दी. इस फैसले के कारण व्यापक विरोध और वैश्विक निंदा हुई. 15 अगस्त 2021 से, वास्तविक अधिकारियों ने लड़कियों को माध्यमिक विद्यालय में जाने से रोक दिया है, महिलाओं और लड़कियों की आवाजाही की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित कर दिया है, महिलाओं को कार्यबल के अधिकांश क्षेत्रों से बाहर कर दिया है और महिलाओं को पार्क, जिम और सार्वजनिक स्नानघरों का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ये भी पढ़ें : अमेरिका में बर्फीले तूफान ने ली 31 लोगों की जान, न्यूयॉर्क के बफेलो में बत्ती गुल

ये भी पढ़ें : अमेरिका ने 'संभावित हमले' को लेकर अपने कर्मचारियों को इस्लामाबाद मैरियट होटल जाने से रोका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com