कोरोनावायरस महामारी की वजह से ये साल हम सभी के लिए बहुत बुरा रहा है. बच्चा हो या बूढ़ा, अमीर हो या फिर गरीब, हर किसी के लिए ये साल एक बुरा सपना बन गया है. जिसके बारे में सोचने पर भी खौफ आ जाता है. ऐसे में लोग इस साल के जाने से बहुत खुश हैं और नए साल (New Year) यानि 2021 के आने की खुशियां मना रहे हैं. इस उम्मीद से कि आने वाला नया साल हम सभी के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा और बुरी वक्त को हमसे दूर ले जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग मजेदार वीडियो बनाकर साल 2020 को अलविदा (GoodBye 2020) कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो और मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी मजेदार है, जिसमें साल 2021, साल 2020 को जूते-चप्पल की माला पहनाकर उसकी विदाई कर रहा है और साथ ही पेन-पेपर लेकर उससे ये वादा भी करने को कह रहा है कि दोबारा वापिस मत आना. आप खुद देखिए, इस वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म बॉर्डर का गाना सुनाई दे रहा है. एक लड़के ने अपने गले में साल 2020 की माला पहनी है और दूसरे ने साल 2021 की. साल 2021 चप्पलों की माला लेकर 2020 को पहनाता है और उससे जाने को कहता है, लेकिन 2020 कहता है मैं वापस आउंगा...
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग बार-बार देख रहे हैं बता दें कि अबतक इस वीडियो को 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर ढेरों लाइक्स और फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं