नवंबर में मिलेंगी 9 दिन की छुट्टियां, पढ़ें 2018 की हॉलीडे लिस्ट
नई दिल्ली:
साल 2018 आ चुका है. 2017 में आपने खूब पार्टी की होंगी, छुट्टियां मनाई होंगी, क्वालिटी टाइम स्पेंड किया होगा. अगर उसके बाद भी आपको लगता है कि कुछ चीजें छूट रही हैं तो आप 2018 में उसे पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस साल 15 लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे. जहां आप छुट्टियां मना सकते हैं और घूमने जा सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल की छुट्टियों की लिस्ट, जहां आप लंबी छुट्टियां मना सकते हैं. ध्यान रहें, इस साल आपको पहले ही टिकट बुक करानी पड़ेगी क्योंकि 2018 छुट्टियों से भरा है और काफी रश होने वाला है.
न्यू ईयर आते ही WhatsApp ने दिया 'धोखा', लोग बोले- ''आधार से लिंक कराना पड़ेगा क्या...''
जनवरी में 22 तारीख को बसंत पंचमी है. उससे पहले शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 26 तारीख को गणतंत्र दिवस है जिसके बाद शनिवार और रविवार है यानी जनवरी में तीन दिन के दो वीकेंड हैं.
नए साल पर कैटरीना-अनुष्का के साथ फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे शाहरुख खान
फरवरी में 13 तारीख को महाशिवरात्री है. उस दिन मंगलवार है. शनिवार और रविवार के बाद आप सोमवार को छुट्टी ले सकते हैं.
Happy New Year 2018: बायोपिक का रहेगा धमाल, बाल ठाकरे से लेकर मंटो तक दिखेंगे परदे पर
मार्च में एक तारीख को होलिका दहन है और दो तारीख को होली है. वहीं 3 और 4 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ेगा. वहीं 29 तारीख को महावीर जयंती है और 30 तारीख को गुड फ्राइडे है 31 और 1 अप्रैल को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में इस तरह पत्नी के साथ मनाया न्यू ईयर
अप्रैल में 28 और 29 तारीख को शनिवार और रविवार है 30 को बुद्ध पूर्निमा और 1 मई को लेबर डे है.
अमिताभ बच्चन ने Grand Daughters के साथ मनाया नए साल का जश्न, पोती से मिला स्पेशल गिफ्ट
मई में कोई लंबा वीकेंड नहीं है. 1 तारीख को लेबर डे ही पड़ रहा है.
पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा, सोशल मीडिया में शुभकामना संदेशों की 'बाढ़'
जून में 15 तारीख को ईद है 16 और 17 शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
जुलाई में कोई बड़ा वीकेंड नहीं है.
अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस है 16 को आप छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 17 तारीख को पार्सियों का न्यू ईयर है और 18-19 को शनिवार और रविवार है. 22 तारीख को ईद-उल-अदा है. 23 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 24 को ओनम है और 25-26 को शनिवार और रविवार है.
1 और 2 सितंबर को शनिवार-रविवार है और 3 सितंबर को जन्माष्ठमी है और 13 तारीख को गणेश चतुर्थी है 14 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 15-16 शनिवार और रविवार है.
29 और 30 सितंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है 1 तारीख को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. 18 तारीख को राम नवमी और 19 को दशहरा है 20 और 21 को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
नवंबर में लगातार 9 छुट्टियां हैं. 3 और 4 नवंबर को शनिवार-रविवार है. 5 तारीख को धनतेरस है 6 तारीख को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 7 तारीख की दीवाली है 8 को गोवरधन पूजा 9 को भाई दूज और 10-11 नवंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
दिसंबर में 22 और 23 दिसंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 24 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 25 तारीख को क्रिसमस है.
न्यू ईयर आते ही WhatsApp ने दिया 'धोखा', लोग बोले- ''आधार से लिंक कराना पड़ेगा क्या...''
जनवरी में 22 तारीख को बसंत पंचमी है. उससे पहले शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 26 तारीख को गणतंत्र दिवस है जिसके बाद शनिवार और रविवार है यानी जनवरी में तीन दिन के दो वीकेंड हैं.
नए साल पर कैटरीना-अनुष्का के साथ फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे शाहरुख खान
फरवरी में 13 तारीख को महाशिवरात्री है. उस दिन मंगलवार है. शनिवार और रविवार के बाद आप सोमवार को छुट्टी ले सकते हैं.
Happy New Year 2018: बायोपिक का रहेगा धमाल, बाल ठाकरे से लेकर मंटो तक दिखेंगे परदे पर
मार्च में एक तारीख को होलिका दहन है और दो तारीख को होली है. वहीं 3 और 4 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ेगा. वहीं 29 तारीख को महावीर जयंती है और 30 तारीख को गुड फ्राइडे है 31 और 1 अप्रैल को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में इस तरह पत्नी के साथ मनाया न्यू ईयर
अप्रैल में 28 और 29 तारीख को शनिवार और रविवार है 30 को बुद्ध पूर्निमा और 1 मई को लेबर डे है.
अमिताभ बच्चन ने Grand Daughters के साथ मनाया नए साल का जश्न, पोती से मिला स्पेशल गिफ्ट
मई में कोई लंबा वीकेंड नहीं है. 1 तारीख को लेबर डे ही पड़ रहा है.
पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा, सोशल मीडिया में शुभकामना संदेशों की 'बाढ़'
जून में 15 तारीख को ईद है 16 और 17 शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
जुलाई में कोई बड़ा वीकेंड नहीं है.
अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस है 16 को आप छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 17 तारीख को पार्सियों का न्यू ईयर है और 18-19 को शनिवार और रविवार है. 22 तारीख को ईद-उल-अदा है. 23 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 24 को ओनम है और 25-26 को शनिवार और रविवार है.
1 और 2 सितंबर को शनिवार-रविवार है और 3 सितंबर को जन्माष्ठमी है और 13 तारीख को गणेश चतुर्थी है 14 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 15-16 शनिवार और रविवार है.
29 और 30 सितंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है 1 तारीख को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. 18 तारीख को राम नवमी और 19 को दशहरा है 20 और 21 को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
नवंबर में लगातार 9 छुट्टियां हैं. 3 और 4 नवंबर को शनिवार-रविवार है. 5 तारीख को धनतेरस है 6 तारीख को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 7 तारीख की दीवाली है 8 को गोवरधन पूजा 9 को भाई दूज और 10-11 नवंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
दिसंबर में 22 और 23 दिसंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 24 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 25 तारीख को क्रिसमस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं