
- जोहरान ममदानी ने बीबीसी के इजरायल-गाजा युद्ध कवरेज के तरीके की आलोचना की है.
- ममदानी ने कहा कि बीबीसी अमेरिका समर्थित इजरायल रक्षा बल (IDF) का संदर्भ कभी नहीं देता है.
- ममदानी ने नेतन्याहू के न्यूयॉर्क दौरे पर ICC के गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तारी की बात कही है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. भारतीय मूल के इन राजनेता ने अब ब्रिटेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर बीबीसी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीबीसी अपने इजरायल-गाजा युद्ध के कवरेज के दौरान कभी भी इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को "युद्ध-अपराध के आरोपी" नहीं लिखता है. उन्होंने कहा कि बीबीसी कभी भी "अमेरिका समर्थित इजरायल रक्षा बल (IDF)" जैसे संदर्भ नहीं देता है.
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, जोहरान ममदानी ने लिखा: "बीबीसी हमेशा 'ईरान समर्थित हूती' और 'हमास द्वारा संचालित अस्पताल' जैसे संदर्भ को क्यों शामिल करता है, लेकिन कभी 'अमेरिका समर्थित IDF' या 'अभियुक्त-युद्ध-अपराधी बेंजामिन नेतन्याहू' को क्यों नहीं शामिल करता है?"
Why does the BBC always include context like "Iran-backed Houthis" and "Hamas-run hospital" but never
— Zohran Mamdani (@zohranmamdani) July 19, 2025
"US-backed IDF" or "indicted-war-criminal Benjamin Netanyahu"?
ममदानी इजरायल के मुखर आलोचक हैं. उन्होंने गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को "नरसंहार" कहा है और इजरायली सेटलमेंच में काम करने वाली कंपनियों के साथ न्यूयॉर्क शहर के संबंधों में कटौती करने की मांग की है.
ममदानी इजरायल के अस्तित्व के अधिकार का समर्थन करते हैं और सभी पक्षों पर नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं, लेकिन उन्होंने बार-बार गाजा में चल रहे इजरायल के सैन्य हमले की आलोचना की है, खासकर 7 अक्टूबर के हमास के हमलों के बाद.
जेटेओ के मेहदी हसन के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट का हवाला देते हुए कहा कि अगर नेतन्याहू न्यूयॉर्क शहर का दौरा करते हैं तो वह नेतन्याहू को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत गिरफ्तार करेंगे.
पिछले साल नवंबर में, ICC ने गाजा और लेबनान में संघर्ष के दौरान युद्ध अपराध करने के आरोप में नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं