जोहरान ममदानी ने बीबीसी के इजरायल-गाजा युद्ध कवरेज के तरीके की आलोचना की है. ममदानी ने कहा कि बीबीसी अमेरिका समर्थित इजरायल रक्षा बल (IDF) का संदर्भ कभी नहीं देता है. ममदानी ने नेतन्याहू के न्यूयॉर्क दौरे पर ICC के गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तारी की बात कही है.