विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

जिम्बाब्वे संकट : राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होगी

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मुगाबे पर महाभियोग चलाने का यह फैसला तब लिया गया है, जब मुगाबे ने जिम्बाब्वे संकट को समाप्त करने के लिए पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.

जिम्बाब्वे संकट : राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होगी
जिम्बाब्वे संकट : राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होगी (File Pic)
  • राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग होगा
  • मुगाबे ने इस्तीफा देने से इनकार किया
  • 260 में से 30 सदस्यों ने मुगाबे पर महाभियोग के पक्ष में वोट दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरारे: जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी जानू-पीएफ राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मुगाबे पर महाभियोग चलाने का यह फैसला तब लिया गया है, जब मुगाबे ने जिम्बाब्वे संकट को समाप्त करने के लिए पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.

रॉबर्ट मुगाबे के बारे में वो बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं...

जानू-पीएफ के प्रवक्ता साइमन खाया मोयो ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि पार्टी ने संसदीय समूह के प्रमुख को मंगलवार को मुगाबे के खिलाफ अविश्वासमत लाने का निर्देश दिया.

जानु-पीएफ के 260 में से 30 सदस्यों ने मुगाबे पर महाभियोग के पक्ष में वोट दिया.

जिम्बाब्वे में यह संकट उस समय खड़ा हुआ, जब मुगाबे ने पूर्व उपराष्ट्रपति इमर्सन नांगागवा को बर्खास्त कर दिया क्योंकि वह मुगाबे की पत्नी ग्रेस के राष्ट्रपति बनने की राह का रोड़ा थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com