
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को घेरा
उरी आतंकवादी हमला के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलूचिस्तान में मानवधिकार का मुद्दा उठा
भारत ने यह बात अपनी सेना पर एक भीषण आतंकवादी हमला होने के एक दिन बाद कही जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए. भारत ने यहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 33वें सत्र में बयान देते हुए परिषद का आह्वान भी किया कि वह पाकिस्तान से कहे कि वह सीमापार घुसपैठ पर रोक लगाए, आतंकवाद के ढांचे को नष्ट करे और आतंकवाद के केंद्र के तौर पर काम करना बंद करे.
भारत ने कहा, "समय आ गया है कि भारत की धरती पर यह जघन्य हिंसा जारी रखने वालों को पाकिस्तान की ओर से दिए जाने वाले नैतिक और साजो-सामान समर्थन पर यह परिषद ध्यान दे." भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलूचिस्तान सहित पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में उत्पीड़न एवं मानवाधिकार के खुलेआम उल्लंघन का मुद्दा एक बार फिर उठाते हुए कहा कि इसका पूरे क्षेत्र की स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
भारत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अपने लोगों के एक बड़े हिस्से से र्दुव्यवहार करने से एक अशांति उत्पन्न हुई है जिसने अपने पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न करना शुरू कर दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उरी आतंकी हमला, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, कश्मीर और बलूचिस्तान मामला, कश्मीर मामला, भारत-पाकिस्तान संबंध, संयुक्त राष्ट्र पर पाकिस्तान, Uri Attack, Uri Attack In Kashmir, Uri Army Base Attack, Uri Base Attacked, Kashmir Issue, UNHCR, India-Pakistan Ties, India