विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

हामिद अंसारी के स्वागत समारोह में मोरक्को यूनिवर्सिटी ने दिखाया अविभाजित भारत का नक्शा

हामिद अंसारी के स्वागत समारोह में मोरक्को यूनिवर्सिटी ने दिखाया अविभाजित भारत का नक्शा
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी...
रबात: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का स्वागत करने वाले मोरक्को के एक विश्वविद्यालय ने एक बड़ी गलती करते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भारतीय सीमा क्षेत्र में दिखाने वाला अविभाजित भारत का नक्शा प्रदर्शित कर दिया।

अंसारी के बुधवार को निर्धारित व्याख्यान के पहले मोहम्मद वी यूनीवर्सिटी में स्क्रीन पर गलत नक्शा प्रदर्शित कर दिया गया, जिसे उपराष्ट्रपति के साथ आए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने अंसारी के पहुंचने से पहले ही देख लिया और नक्शे को तत्काल वहां से हटा दिया गया। बाद में अंसारी ‘अकोमोडेटिंग डाइवर्सिटी इन ए ग्लोबलाइजिंग वर्ल्ड : द इंडियन एक्सपीरियंस’ विषय पर एक व्याख्यान देने यूनिवर्सिटी गए।

तत्काल गलती को सुधार लिया गया
बहुत कम समय के लिए गलत नक्शा स्क्रीन पर दिखाया गया और इस गलती को तत्काल सुधार लिया गया। यह गड़बड़ी एक छात्र की गलती से हुई जो स्क्रीन पर प्रदर्शन प्रणाली का प्रबंधन कर रहा था।

अंसारी की यह यात्रा अहम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 1999 की यात्रा के बाद अंसारी की यात्रा इस अफ्रीकी देश की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। अंसारी अब ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीबी एसीद के निमंत्रण पर वहां की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हामिद अंसारी, भारत का नक्शा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मोरक्को, Moroccan University, Wrong Map Of India, Hamid Ansari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com