Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर चुनावी रैली के दौरान हुए हमले की विश्व के बड़े नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वो इस "चौंकाने वाले वीडियो को देखकर स्तब्ध" रह गए. वहीं जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने कहा कि "लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी प्रकार की हिंसक घटना के खिलाफ हमें दृढ़ता से खड़े रहना चाहिए."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने एक्स पर हमले की निंदा में पोस्ट करते हुए कहा, "किसी भी रूप में राजनीतिक हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और मेरी संवेदनाएं इस हमले के सभी पीड़ितों के साथ हैं."
I am appalled by the shocking scenes at President Trump's rally and we send him and his family our best wishes.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) July 14, 2024
Political violence in any form has no place in our societies and my thoughts are with all the victims of this attack.
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी के बाद राजनीतिक हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, "हमें लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
We must stand firm against any form of violence that challenges democracy. I pray for former President Trump's speedy recovery.
— 岸田文雄 (@kishida230) July 14, 2024
民主主義に挑戦する暴力には毅然と立ち向かわなければなりません。トランプ前大統領の一刻も早い回復をお祈りしています。
वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सारा, पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में "राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले से स्तब्ध हैं". उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हम उनकी सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं."
Sara and I were shocked by the apparent attack on President Trump. We pray for his safety and speedy recovery.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) July 13, 2024
हंगरी के प्रधानमंत्री ने भी गोलीबारी के बाद ट्रम्प के लिए 'संवेदनाएं और प्रार्थनाएं' व्यक्त कीं.
बता दें कि पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते दौरान ट्रंप पर हमला किया गया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गोली सीधे डोनाल्ड ट्रंप के कान को छू कर निकल गई. इस घटना के बाद हमलावर को वहीं ढेर कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं