विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले हाफिज सईद ने कहा, 'पाक में मंदिरों को नहीं तोड़ने देंगे'

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले हाफिज सईद ने कहा, 'पाक में मंदिरों को नहीं तोड़ने देंगे'
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि उसका संगठन देश में मंदिरों एवं गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थानों का विध्वंस नहीं होने देगा। सिंध प्रांत के मतली शहर में एक एक सभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि मुस्लिमों की ये जिम्मेदारी है कि वे अपने हिंदू भाईयों के पवित्र स्थलों की रक्षा करें।

संगठन के मुखिया ने चेताया, 'हम लोग देश में मंदिरों और गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थलों को नहीं तोड़ने देंगे।' जमात-उद-दावा प्रमुख ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत से सटे सिंध के थार क्षेत्र में मदरसों की शुरुआत करके उनका संगठन चरमपंथ को बढ़ावा दे रहा है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सईद ने कश्मीरी मुस्लिमों के प्रति समर्थन का संकल्प जताया। सईद ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां राज्य विरोधी तत्वों एवं रॉ के खिलाफ गंभीरता से लड़ने का प्रयास कर रही हैं लेकिन नवाज शरीफ सरकार इस मुद्दे पर मूक बनी हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जमात-उद-दावा, हाफिज सईद, मंदिर, Hindu Temples, Pakistan, Hafiz Saeed, Jamaat-ud-Dawa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com