विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

कोमी को कांग्रेस के समक्ष बयान देने से नहीं रोकेंगे ट्रंप : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के पास कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग करने की शक्ति है लेकिन ट्रंप जेम्स कोमी के निर्धारित बयान के संबंध में अपने कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, ताकि सीनेट खुफिया समिति की मांग के अनुसार तथ्यों की तीव्र और पूर्ण जांच हो सके.’’ 

कोमी को कांग्रेस के समक्ष बयान देने से नहीं रोकेंगे ट्रंप : व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को इस सप्ताह कांग्रेस के समक्ष बयान देने से रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी शक्तियों का प्रयोग नहीं करेंगे.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के पास कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग करने की शक्ति है लेकिन ट्रंप जेम्स कोमी के निर्धारित बयान के संबंध में अपने कार्यकारी विशेषाधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, ताकि सीनेट खुफिया समिति की मांग के अनुसार तथ्यों की तीव्र और पूर्ण जांच हो सके.’’ 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोमी ने कहा था कि ट्रंप ने उनसे पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर के खिलाफ एफबीआई जांच रोकने को कहा था.

ट्रंप ने पिछले महीने कोमी को उस समय बर्खास्त कर दिया था जब एफबीआई ट्रंप की प्रचार मुहिम और रूस के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: