दक्षिण पश्चिम आइसलैंड में रविवार को एक ज्वालामुखी फटा, देश के मौसम कार्यालय ने कहा कि यह 2021 के बाद से रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर पांचवां विस्फोट है. रॉयटर्स के मुताबिक सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने कहा कि स्थिति और सटीक स्थान का आकलन करने के लिए एक कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर भेजा गया है.
ब्रॉडकास्टर आरयूवी ने कहा कि विस्फोट मछली पकड़ने वाले शहर ग्रिंडाविक के उत्तर में शुरू हुआ, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लावा कहां से निकल रहा था या किस दिशा में बह रहा था.
प्रायद्वीप पर आखिरी विस्फोट 18 दिसंबर को स्वार्टसेंगी ज्वालामुखी प्रणाली में शुरू हुआ था, जिसके बाद ग्रिंडाविक के 4,000 निवासियों का शहर पूरी तरह से खाली हो गया और एक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट ब्लू लैगून जियोथर्मल स्पा बंद हो गया.
ग्रह पर सबसे बड़ी दो यूरेशियन और उत्तरी अमेरिकी टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित, आइसलैंड एक भूकंपीय और ज्वालामुखीय गर्म स्थान है क्योंकि दोनों प्लेटें विपरीत दिशाओं में चलती हैं.
ये भी पढ़ें- बेरोजगारी और आवास संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या पर अंकुश लगाने पर कनाडा कर रहा है विचार
ये भी पढ़ें- इजरायल ने हमास पर स्वीडन में उसके दूतावास पर हमला करने की योजना बनाने का लगाया आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं