ईरान (Iran) की फुटबॉल टीम (Football Team) बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अमेरिका (US) के साथ हुए मैच में हार गई. लेकिन ईरान में, इस हार के बाद अनोखा जश्न शुरू हो गया. यह किसी भी देश की फुटबॉल टीम के हारने के बाद की अपेक्षित प्रतिक्रिया से बिल्कुल उलट रहा. पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शनों में डूबे ईरान की सड़कों पर इस जश्न की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ईरानी अपनी फुटबॉल टीम को अपनाने से इंकार करते हैं, जिसे वो दमनकारी सरकार में शामिल लोगों की तरह देखते हैं.
Iran is a country where people are very passionate about football. Now they are out in the streets in the city of Sanandaj & celebrate the loss of their football team against US.
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) November 29, 2022
They don't want the government use sport to normalize its murderous regime.pic.twitter.com/EMh8mREsQn pic.twitter.com/MqpxQZqT20
ट्विटर पर शेयर की गईं वीडियो दिखाती हैं कि ईरानी खुशी में सड़कों पर नाच रहे हैं. ईरान की सड़कों से विरोध प्रदर्शन के दौरान टायर जलाने की तस्वीरें आईं थीं, अब ताज़ा तस्वीरें उनसे बिल्कुल हटकर हैं. लेकिन यह नाच गाना, जश्न और हार्न बजाना भी विरोध प्रदर्शन का एक हिस्सा है, क्योंकि वो प्रदर्शनों के दौरान फुटबॉल टीम के वर्ल्ड कप में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं.
Celebration in the Kurdish-Iranian city of #Kamyaran as the regime's national team has lost to the US in the #WorldCup.
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) November 30, 2022
Tonight, all over Iran, people are celebrating. Our #IranRevolution is stronger. Iranians want this regime out.#MahsaAmini pic.twitter.com/vdgBn0h7cX
ईरान में 16 सितंबर को महसा अमीनी की हिजाब पुलिस की हिरासत में मौत के बाद, हुए विरोध प्रदर्शनों में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं.
महसा अमीनी के शहर साकेज़ में, और ईरान के कई अन्य शहरों में, नागरिकों ने पटाखे छोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की. लंदन स्थित ईरान की समाचार एजेंसी ने ट्विटर पर लिखा, जैसे ही अमेरिकी ने ईरान की फुटबॉल टीम के खिलाफ पहला गोल दागा, साकेज के लोगों ने पटाखे छोड़ना और खुशी मनाना शुरू कर दिया."
Surreal: Fireworks reportedly from Saqqez #Iran tonight celebrating US win over Iranian team at World Cup. Saqqez is #MahsaAmini's hometown, the woman whose death has sparked mass protests against regime pic.twitter.com/1qoXxmBkfK
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) November 29, 2022
पत्रकार सईद ज़ाफरानी ने ईरान की टीम के हारने के बाद ट्वीट किया किसने सोचा था कि मैं अमेरिका के गोल पर खुशी मनाते हुए तीन मीटर ऊपर कूदूंगा! पॉडकास्टर इलाही खोसरावी ने ट्वीट किया, विरोध प्रदर्शनों के बीच खेलने का यही अंजाम होता है, वह अपने लोगों से हार गए, अपने विपक्षियों और सरकार से भी हार गए."
वहीं ईरान की फुटबॉल टीम से अपनी तरह से विरोध प्रदर्शन जताते हुए 22 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच में राष्ट्रीय गान गाने से इंकार कर दिया था. जबकि यह विरोध कुछ लोगों ने साहसी बताया था, कई ईरानी अभी भी कहते हैं कि यह फुटबॉलल टीम ईरान के लोगों का नहीं ईरान की सरकार का प्रतिनिधित्व करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं